Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजू फिल्म में नर्गिस का रोल निभाने वाली मनीषा कोइराला बोलीं- अब मैं प्यार के पचड़ों में नहीं पड़ना चाहती

संजू फिल्म में नर्गिस का रोल निभाने वाली मनीषा कोइराला बोलीं- अब मैं प्यार के पचड़ों में नहीं पड़ना चाहती

राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू की वजह से मनीषा कोइराला इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. मनीषा ने रणबीर कपूर की फिल्म संजू के प्रमोशन के दौरान अपने करियर को लेकर काफी कुछ कहा.

Advertisement
manisha koirala sanju promotion
  • June 12, 2018 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला इन दिनों संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म संजू की वजह से चर्चा में हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में मनीषा कोइराला ने कहा कि वो अब किसी प्यार व्हार के पचड़ों में नहीं पड़ना चाहती है. अब वो अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं. मनीषा के इस बयान के बाद उनकी चर्चा चारों ओर हैं. बता दें संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म में सोनम कपूर, दीया मिर्जा, विक्की कौशल भी हैं. 

मनीषा कोइराला ने कहा कि मुझे ईश्वर ने दूसरा मौका दिया है और वो किसी भी फालतू पचड़ों की वजह से बर्बाद नहीं करना चाहती. वह भगवान के द्वारा मिले इस जीवनदान को वेस्ट नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह अब अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं. वह अब इस उम्र में किसी भी रिश्ते और प्यार के चक्कर में नहीं पड़ सकती. बता दें संजू फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट की है.

बता दें संजू फिल्म में मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां नर्गिस का रोल अदा कर रही हैं. संयोग कि बात ये है कि नर्गिस कैंसर से पीड़ित से थे और उनका रोल निभाने जा रहीं मनीषा कोइराला कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ चुकी हैं. इससे पहले भी संजू फिल्म के प्रमोशन के दौरान मनीषा कोइराला ने कहा था कि उनका करियर उनकी आखिरी सांस तक चलेगा. वह अपनी अंतिम सांस तक काम करेंगी.

रेस 3 की रिलीज से पहले सलमान खान की दबंग 3 की कहानी का हुआ ऐलान !

रोमांस, पंच, एक्शन और जबरदस्त एक्टिंग का तड़का है धड़क का ट्रेलर, पहली ही बारी में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर छा गए

Tags

Advertisement