बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार हिरानी निर्देशित रणबीर कपूर की फिल्म संजू का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है. फिल्म ने 7 दिनों के अदंर 202 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. शुक्रवार की कमाई को मिला दे तो फिल्म 215 करोड़ कमा चुकी है. इस सफलता के साथ रणबीर ने हिरानी की 3 इडियट्स फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई को भी पछाड़ दिया है.
क्रिटिक तरण आर्दश ने ट्वीट कर बताया- 3 ईडियट्स की 7वें दिन की कमाई 202.47 थी तो वहीं ‘संजू’ ने 7वें दिन 202.51 करोड़ रही. संजू ने रणबीर कपूर के करियर को नई उड़ान दी है. एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे संजू की लगातार कमाई को देखते हुए फिल्म अगले दो हफ्तो में जल्द 300 करोड़ भी कमा सकती है. 29 जून को रिलीज हुई संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर के अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है.
फिल्म की जबरदस्त सफलता को देखते हुए कई मल्टीप्लैक्स और थियेटर्स में अभी भी एडवांस बुकिंग शुरु हैं और सभी शो हाउसफुल जा रहे है. फिल्म के सुपरहिट होने का श्रेय रणबीर ने अपनी पूरी टीम को सक्सेस पार्टी में दिया. रणबीर के अलावा फिल्म में परेश रावल, विक्की कौशल की भी सराहना की जा रही है. सलमान की रेस 3 को रणबीर की संजू पहले ही बॉक्स ऑफिस पर मात दे चुकी है.
रणबीर आगे कितने रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं इसका अनुमान तो फिल्म की कमाई पर निर्भर हैं. लेकिन संजय दत्त जैसा दिखने के लिए रणबीर को फिल्म में काफी मेहनत करनी पड़ी थी इसका अंदाजा तो हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किए नए वीडियो को देख कर पता लग गया. संजय दत्त के अलग अलग फेज को अपनाने के लिए रणबीर ने प्रोथेसस्टिक का सहारा लिया.
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…