Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanju Box Office Collection Day 8: रणबीर कपूर की संजू का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी, 3 इडियट्स को भी छोड़ा पीछे

Sanju Box Office Collection Day 8: रणबीर कपूर की संजू का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी, 3 इडियट्स को भी छोड़ा पीछे

Sanju Box Office Collection Day 8: रणबीर कपूर फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर 215 करोड़ की बंपर कमाई की है. 7 दिन में 202 करोड़ से ऊपर की कमाई कर संजू ने राजकुमार हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स की पहले हफ्ते की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. दूसरे हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज न होने की वजह से रणबीर कपूर संजू 300 करोड़ क्लब मे शामिल हो सकती है.

Advertisement
ranbir kapoor sanju box office collection day 8
  • July 7, 2018 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार हिरानी निर्देशित रणबीर कपूर की फिल्म संजू का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है. फिल्म ने 7 दिनों के अदंर 202 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. शुक्रवार की कमाई को मिला दे तो फिल्म 215 करोड़ कमा चुकी है. इस सफलता के साथ रणबीर ने हिरानी की 3 इडियट्स फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई को भी पछाड़ दिया है.

क्रिटिक तरण आर्दश ने ट्वीट कर बताया- 3 ईडियट्स की 7वें दिन की कमाई 202.47 थी तो वहीं ‘संजू’ ने 7वें दिन 202.51 करोड़ रही. संजू ने रणबीर कपूर के करियर को नई उड़ान दी है. एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे संजू की लगातार कमाई को देखते हुए फिल्म अगले दो हफ्तो में जल्द 300 करोड़ भी कमा सकती है. 29 जून को रिलीज हुई संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर के अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है.

फिल्म की जबरदस्त सफलता को देखते हुए कई मल्टीप्लैक्स और थियेटर्स में अभी भी एडवांस बुकिंग शुरु हैं और सभी शो हाउसफुल जा रहे है. फिल्म के सुपरहिट होने का श्रेय रणबीर ने अपनी पूरी टीम को सक्सेस पार्टी में दिया. रणबीर के अलावा फिल्म में परेश रावल, विक्की कौशल की भी सराहना की जा रही है. सलमान की रेस 3 को रणबीर की संजू पहले ही बॉक्स ऑफिस पर मात दे चुकी है.

रणबीर आगे कितने रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले  हैं इसका अनुमान तो फिल्म की कमाई पर निर्भर हैं. लेकिन संजय दत्त जैसा दिखने के लिए रणबीर को फिल्म में काफी मेहनत करनी पड़ी थी इसका अंदाजा तो हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किए नए वीडियो को देख कर पता लग गया. संजय दत्त के अलग अलग फेज को अपनाने के लिए रणबीर ने प्रोथेसस्टिक का सहारा लिया. 

Tags

Advertisement