Sanju Box Office Collection Day 4: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजय दत्त के जीवन के जीवन पर आधारित फिल्म संजू ने लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. संडे को संजू 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने तीसरे दिन 46.71 करोड़ का बॉक्स ऑफिस क्लैक्शन कर लिया है. संजू के वीकैंड कलैक्शन की बात करें तो फिल्म ने 120 करोड़ का शानदार बिजनेस कर लिया है. वहीं चौथे दिन दिन की बात करें तो फिल्म के 150 करोड़ कमाई आसानी से कर लेगी. फिल्म वर्ड वाइड 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः राजकुमार हिरानी की रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू शुक्रवार (29 जून) को रिलीज होने के बाद से ही जबरदस्त कमाई कर रही है. संजू ने अपने तीसरे दिन की शानदार कमाई करते हुए पद्मावत फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. संजू से तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 46.71 करोड़ की शानदार कमाई की है. संजू ने पहले दिन की कमाई 34.75 करोड़ कर सलमान खान की रेस- 3 जैसी बड़ी मूवी को पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने चौथे दिन 25.35 करोड़ की बेहतरीन कमाई कर ली है. संजू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने 145.41 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म तीसरे दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
बता दें संजू की तीन दिन की कुल कमाई 120.06 करोड़ रुपए हो गई हैं. वहीं वर्ड वाइड बात करें तो फिल्म का कलेशन 200 करोड़ पहुंच गया है. संजू एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है.
Non-holiday / working day… Reduced ticket rates on weekdays… Yet, #Sanju puts up a SPLENDID TOTAL on Day 4 [Mon]… This one is NOT going to slow down soon… Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr, Sun 46.71 cr, Mon 25.35 cr. Total: ₹ 145.41 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2018
#Sanju creates H-I-S-T-O-R-Y… Records HIGHEST SINGLE DAY for a HINDI film… DEMOLISHES the record held by #Baahubali2 [Hindi]… #Baahubali2 had collected ₹ 46.50 cr on Day 3 [Sun]… #Sanju has surpassed it, collects ₹ 46.71 cr on Day 3 [Sun]. India biz. Boxoffice on 🔥🔥🔥
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2018
TOP 5 – 2018
Opening Weekend biz…
1. #Sanju ₹ 120.06 cr
2. #Padmavaat ₹ 114 cr [5-day *extended* weekend; select previews on Wed, released on Thu]… Hindi + Tamil + Telugu.
3. #Race3 ₹ 106.47 cr
4. #Baaghi2 ₹ 73.10 cr
5. #Raid ₹ 41.01 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2018
बता दें कि शुक्रवार को रिलीज हुई संजू दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. साथ ही फिल्म में रणबीर कपूर के दोस्त बने विक्की कौशल के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है. फिल्म मशान से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले विक्की कौशल को उनकी पहली फिल्म पर ही बेहतरीन रेस्पांस मिला था.
Hirani sir is brilliant…they will never ever work with sallu lallu….they will do next film with srk
— Apurv (@PkmkbApurv) July 2, 2018
फिल्म को मिल रहे शानदार प्रदर्शन ने फैंस काफी तारिफ कर रहे हैं. शाहरउख खान के एक फैंस ने संजू के डायरेक्ट रेजकुमार हिरानी की तारि करते हुए लिखा है कि सर आप अगली बार शाहरुख खान के साथ फिल्म करना.
#Sanju sets the BO on 🔥🔥🔥… Gets #JaaduKiJhappi from the audience… Collects ₹ 46.71 cr on Sun, MIND-BOGGLING… Has an EXCEPTIONAL ₹ 💯 cr+ opng weekend… Emerges HIGHEST OPENING WEEKEND of 2018… Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr, Sun 46.71 cr. Total: ₹ 120.06 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2018
रणबीर कपूर की संजू बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए नये रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. फिल्म ने तीसरे दिन 46.71 करोड़ की शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. फिल्म समीक्षक की माने तो इतनी जबरदस्त कमाई करते हुए फिल्म जल्द ही 150 करोड़ का पारा पार कर लेगी.
TOP 5 – 2018
Opening Weekend biz…
1. #Sanju ₹ 120.06 cr
2. #Padmavaat ₹ 114 cr [5-day *extended* weekend; select previews on Wed, released on Thu]… Hindi + Tamil + Telugu.
3. #Race3 ₹ 106.47 cr
4. #Baaghi2 ₹ 73.10 cr
5. #Raid ₹ 41.01 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2018
AUSTRALIA TOP 5 – 2018
Opening Weekend biz…
1. #Padmaavat A$ 1,728,642
Note: Hindi + Tamil + Telugu
2. #Sanju A$ 931,947
3. #Race3 A$ 495,373
4. #Kaala A$ 402,213
5. #VeereDiWedding A$ 341,118@comScore— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2018
रणबीर कपूर की संजू देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी धूम मचा रही है. फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया की टॉप 5 फिल्मों में नंबर 2 पर जगह बना ली है. ओपनिंग विकैंड पर फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है लेकिन अभी फिल्म पद्मावत पहले नंबर अपनी जगह बनाए हुए है.
#Sanju will breach the ₹ 100 cr mark today [Sun]… List of HINDI FILMS that made it to ₹ 100 cr Club in 2018…
1. #Padmaavat [Jan]
2. #SKTKS [Feb]
3. #Raid [March]
4. #Baaghi2 [March]
5. #Raazi [May]
6. #Race3 [June]
7. #Sanju [June]
India biz.
[Hollywood films not included]— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2018
बता दें कि राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोईराला, परेश रावल, दिया मिर्जा, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करीब 37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. संजू की कमाई ने रणबीर कपूर की पिछली फिल्मों को भी पहले दिन के कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है.
East. West. North. South… The REMARKABLE RUN continues pan India… #Sanju creates HAVOC on Day 2 [Sat]… Will cross ₹ 100 cr mark today [Sun; Day 3]… This one's a MONEY SPINNER, a LOTTERY… Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr. Total: ₹ 73.35 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2018
संजू में रणबीर कपूर का बेहतरीन अभिनय देख खुश हुए रियल लाइफ संजय दत्त, तारीफ में कही ये बात