बॉलीवुड डेस्क मुंबई. Sanju Weekend Box Office Collection, रिलीज होने से पहले ही संजू को लेकर फैंस की बेताबी बढ़ी हुई थी. रिलीज के साथ ही संजू ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी. संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू में रणबीर कपूर के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. रणबीर संजय दत्त के किरदार को हूबहू पर्दे पर उतारने में सफल रहे. फैंस से लेकर ट्रेड एनलिस्ट रणबीर कपूर के अभिनय के मुरीद हो गए हैं. वहीं फिल्म के कमाई की बात करें तो संजू ने पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की तो दूसरा दिन भी संजू ने 38.60 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी .
रणबीर कपूर की संजू ने लगातार तीसरे दिन शानदार कमाई करते हुए टॉप 5 में पहले नंबर पर जगह बना ली है. संजू की तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने वीकेंड पर 46.71 करोड़ रुपये का शानदार बॉक्स ऑफिस क्लेकेशन किया है. फिल्म ने अब तक 120.06 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. बता दें सलमान खान की फिल्म रेस 3 का वीकेंड़ कलेक्शन 114. 93 करोड़ रुपए था. वही रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत ने करीब 115 करोड़ रुपए की कमाई की थी. संजू के वीकेंड़ कलेक्इशन देख ये तो तय हो गया है कि संजू इस साल वीकेंड की सबसे ज्याादा कमाई करने वाली अभी तक की फिल्म बन गई है.
संजू फिल्म में रणबीर कपूर के अभिनय की जमकर तारिफ हो रही है, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्डस को तोड़ती हुई नजर आ रही है. फिल्म की ओपनिंग इतनी शानदार रही कि कई फिल्मों को पछाड़ दिया. अगर इसी तेजी के साथ संजू फिल्म को दर्शको का प्यार मिलता रहा, तो जल्द ही कई सुपरफिट फिल्मों को पछाड़ इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन पर कब्जा कर लेगी.
संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू की ना सिर्फ दर्श की तारिफ कर रहे हैं, बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े- बड़े सितारें सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैैं. कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन और वरूण धवन ने फिल्म की और संजू की पूरी टीम की जमकर तारिफ की है.
रणबीर कपूर की संजू ने दो दिन में जो धमाकेदार कमाई की है, उस पर गौर करें और आज संडे भी है, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है, कि संजू आज 100 करोड़ की कमाई कर लेगी. मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीज कर इस साल सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाले फिल्मों की जानकारी दी है. जिसमें अब संजू भी शामिल हो जाएगी.
संजू की बॉक्सऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए हर कोई इस फिल्म की जमकर तारिफ कर रहा है. तो वहीं कुछ देर पहले ही मूवी क्रिटीक तरण आर्दश ने भी ट्वीट कर संजू को रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी की सबसे बड़ी हिट फिल्म करार किया है. तरण ने ट्वीट में लिखा है कि रणबीर को अपने करियर को ट्रैक पर लाने के लिए एक जबरदस्त हिट की जरूरत थी, और संजू वहीं फिल्म है.
संजू ने बॉक्सऑफिस पर नया धमाका कर दिया है, महज दो दिनों में ही रणबर कपूर की फिल्म संजू ने कई नए रिकॉर्डस अपने नाम कर लिए है. जहॉ संजू ने पहले दिन 34.74 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं दूसरे दिंन 38.60 करोड़ की कमाई कर ली है. यानि की अब तक संजू ने 73.35 करोड़ की कमाई कर ली है. रणबीर कपूर की संजू ने सलमान खान की रेस 3 को दूसरे दिन भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया है.
संजू ने पहले दिन 34.74 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन 38 से 40 करोड़ का अनुमान लगाया जा रहा है. इस तरह से संजू अपने पहले वीकेंड 100 करोड़ के पार की कमाई कर जाएगी. बता दें संजू ने अपने पहले दिन से कलेक्शन से सलमान खान की रेस 3, दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की पद्मावत और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. संजू में रणबीर कपूर की तारीफ संजय दत्त आमिर खान, राजकुमार हीरानी सभी ने की है और फैंस तो उनके अभिनय के कायल ही हो गए हैं.
संजू में रणबीर कपूर के अलावा परेश राव के भी अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. परेश रावल ने फिल्म में सुनील दत्त की भूमिका निभाई है. वहीं मनीषा कोईराला, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल भी दमदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं. बता दें संजू रणबीर कपूर के करियर की ब्लाकबस्टर फिल्म साबित होगी. अभी तक उनकी किसी भी फिल्म ने पहले दिन इतनी जबरदस्त कमाई नहीं की चाहे वो उनकी फिल्म रॉकस्टार हो या फिर ऐ दिल है मुश्किल. खैर अब देखना होगा संजू बॉक्स ऑफिस पर और कितने रिकॉर्ड बनाती है.
संजू में रणबीर कपूर का बेहतरीन अभिनय देख खुश हुए रियल लाइफ संजय दत्त, तारीफ में कही ये बात
राजकुमार हिरानी की संजू के जबरदस्त कलेक्शन ने तोड़ा रणबीर कपूर की इन पांच फिल्मों का रिकॉर्ड
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी मांगों में परीक्षा रद्द…
टाइम ट्रैवल' शब्द हर किसी को रोमांचित कर देता है। वहीं, फ्लाइट ने यात्रियों को…
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें अजीबोगरीब चीजें देखने…
एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही…
बेंगलुरु के कोरमंगला में नए साल के जश्न की एक अप्रत्याशित घटना सुर्खियों में आ…
साल 2024 में लोगों को बेहतरीन फिल्में देने वाला कंटेंट स्टूडियो मैडॉक फिल्म्स एक बार…