बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर कपूर की फिल्म संजू रिलीज हो चुकी है. फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन काफी शानदार ओंपनिंग रही है. संजू के रिलीज के पहले दिन मिल शानदार प्रतिक्रिया से यह साफ हो गया है कि फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी. शुक्रवार को रिलीज हुई संजू के सभी शो हाउसफुल गए थे. फिल्म के दूसरे दिन भी संजू को लेकर फैंस में काफी क्रेज नजर आ रहे है. ट्रेंड एनालिस्ट सुमित केरल के अनुसार संजू को लेकर शनिवार को भी शानदार कमाई की जा रही है. सुबह 11 बजे तक काफी टिकट बिक चुके हैं. फिल्म की एडवांसबुकिंग भी चल रही है. पहले दिन के कलैक्शन को देख फैंस काफी तारिफ करते नजर आ रहे हैं.
रणबीर कपूर की फिल्म संजू बॉक्सऑफिस पर कमाई के कई रिकार्ड्स तोड़ती हुई नजर आ रही है. संजू ने ओपनिंग डे पर 34.75 करोड़ की कमाई कर बॉक्सऑफिस पर एक नया रिकार्ड कायम कर दिया है. जहॉ संजू ने ओपनिंग डे पर सुपरस्टार सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रेस 3 समेत कई फिल्मों के रिकार्ड तोड़ दिए, तो वहीं संजू ने अपने जादू से दूसरे दिन भी सलमान खान की फिल्म रेस 3 को पछाड़ दिया है. जहॉ रेस 3 की दूसरे दिन की कमाई 38.14 करोड़ थी, वहीं मूवी क्रिटिक तरण आदर्श की के अनुसार संजू ने दूसरे दिन 38.60 करोड़ की कमाई की. यानि की 2 दिन में संजू ने 73.35 करोड़ की कमाई कर ली है
संजू के पहले दिन के कलैक्सन को देख कर फैंस काफी तारिफ कर रहे हैं. एर ट्विटर यूजर ने संजू के लिए कहा है कि बॉलीवुड फिल्मों की फैन नहीं हूं लेकिन में फिल्म देखने जरुर जाउंगी क्योंकी ये फिल्म ऑफ दा ईयर है.
संजू में रणबीर कपूर की एक्टिंग देख कर हर तरफ से सराहना मिल रही है. फैंस रणबीर की तारिफ करते नहीं थक रहे हैं. रणबीर के एक फैंस ने उन्हें संजू फिल्म में निबाए गये दमदार रोल के लिए जेनेरेशन का बेल्ट एक्टर माना रहे हैं.
संजू के पहले दिन के कलेक्शन पर एक यूजर ने लिखा है ये शानदार फिल्म है. बिनी किसी खान की फिल्म ने पहली बार बॉकिस ऑफिस पर इतनी जबरदस्त कमाई की है. वहीं यूजरर्स राजकुमार हिरानी कि भी तारिफ करते नहीं थक रहे हैं
रणबीर कपूर की संजू ने पहले दिन 35 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया. ट्रेड एनलिस्टरमेश बाला ने संजू के पहले दिन का कलेक्शन बता दिया है, बता दें सलमान खान की रेस 3 ने पहले दिन 29 करोड़ के करीब की कमाई की थी. संजू ने रेस 3, पद्मावत,बागी 2, और वीरे दी वेडिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. विकैंड पर फिल्म को बहुत अच्छा रिसपोंस मिल रहा है.
संजू की पहले की कमाई सामने आ गई है संजू की फस्ट डे की कमाई 34.75 करोड़ है. वहीं रेस 3 की पहले दिन की कमाई की बात करें तो रेस 3 की कमाई पहले दिन 29.17 करोड़ थी. और वीरे दी वैडिंग की कमाई 10.70 करोड़ थी. संजू की फस्ट डे की कमाई से ये साफ हो गया है कि ये साल की बिगेस्ट ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. संजू को लेकर ये साफ है कि अगले तीन दिन में फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा छू लेगी.
जिसको देखकर ये साफ होता है कि संजू दूसरे दिन भी शानदार कमाई कर लेगी. पहले ही दिन शानदार ओपनिंग से संजू के टिकट आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं और आज तो विकेंड भी है तो ये साफ होता है कि संजू दूसरे दिन 50 करोड़ की शानदार कमाई कर लेगी.
बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने निभाया है. रणबीर ने संजय दत्त की लाइफ के हर पहलू को इतनी बखूबी से निबाया है कि खुद संजय दत्त भी हैरान रहे गये रणबीक कपूर की एक्टिंग देखकर. रणबीर कपूर का लुक फिल्म में हू-ब-हू संजय दत्त की तरह लग रहा है. फिल्म समीक्षक रणबीर की तारिफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय के हर अंदाज को बखूबी निभाया है.
ट्रेंड एना
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…