Sanju Box Office Collection Day 2: शुक्रवार को रिलीज हुई संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू को पहले दिन दर्शकों का जबरदस्त साथ मिला, संजू ने पहले दिन 35 करोड़ की कमाई कर रेस 3 का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. संजू में रणबीर कपूर ने संजय दत्त के अंदाज को हूबहू कॉफी किया है. ट्रेड पंडितो की माने तो दूसरे दिन सुबह 11 बजे तक फिल्म के काफी टिकट बिक चुके हैं. संजू दूसरे दिन भी रेस 3 की कमाई के रिकार्ड को तोड़ दिया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर कपूर की फिल्म संजू रिलीज हो चुकी है. फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन काफी शानदार ओंपनिंग रही है. संजू के रिलीज के पहले दिन मिल शानदार प्रतिक्रिया से यह साफ हो गया है कि फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी. शुक्रवार को रिलीज हुई संजू के सभी शो हाउसफुल गए थे. फिल्म के दूसरे दिन भी संजू को लेकर फैंस में काफी क्रेज नजर आ रहे है. ट्रेंड एनालिस्ट सुमित केरल के अनुसार संजू को लेकर शनिवार को भी शानदार कमाई की जा रही है. सुबह 11 बजे तक काफी टिकट बिक चुके हैं. फिल्म की एडवांसबुकिंग भी चल रही है. पहले दिन के कलैक्शन को देख फैंस काफी तारिफ करते नजर आ रहे हैं.
रणबीर कपूर की फिल्म संजू बॉक्सऑफिस पर कमाई के कई रिकार्ड्स तोड़ती हुई नजर आ रही है. संजू ने ओपनिंग डे पर 34.75 करोड़ की कमाई कर बॉक्सऑफिस पर एक नया रिकार्ड कायम कर दिया है. जहॉ संजू ने ओपनिंग डे पर सुपरस्टार सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रेस 3 समेत कई फिल्मों के रिकार्ड तोड़ दिए, तो वहीं संजू ने अपने जादू से दूसरे दिन भी सलमान खान की फिल्म रेस 3 को पछाड़ दिया है. जहॉ रेस 3 की दूसरे दिन की कमाई 38.14 करोड़ थी, वहीं मूवी क्रिटिक तरण आदर्श की के अनुसार संजू ने दूसरे दिन 38.60 करोड़ की कमाई की. यानि की 2 दिन में संजू ने 73.35 करोड़ की कमाई कर ली है
East. West. North. South… The REMARKABLE RUN continues pan India… #Sanju creates HAVOC on Day 2 [Sat]… Will cross ₹ 100 cr mark today [Sun; Day 3]… This one's a MONEY SPINNER, a LOTTERY… Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr. Total: ₹ 73.35 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2018
संजू के पहले दिन के कलैक्सन को देख कर फैंस काफी तारिफ कर रहे हैं. एर ट्विटर यूजर ने संजू के लिए कहा है कि बॉलीवुड फिल्मों की फैन नहीं हूं लेकिन में फिल्म देखने जरुर जाउंगी क्योंकी ये फिल्म ऑफ दा ईयर है.
I'm not Bollywood fan but sanju is THE MOVIE OF YEAR. Ranbir Kapoor proved his talent. LOVED IT #Sanju #RanbirKapoor
— BornToEat (@Junejo95) June 30, 2018
संजू में रणबीर कपूर की एक्टिंग देख कर हर तरफ से सराहना मिल रही है. फैंस रणबीर की तारिफ करते नहीं थक रहे हैं. रणबीर के एक फैंस ने उन्हें संजू फिल्म में निबाए गये दमदार रोल के लिए जेनेरेशन का बेल्ट एक्टर माना रहे हैं.
https://twitter.com/MuskanRKF/status/1012959784113442817
https://twitter.com/iamHaider_Ali/status/1012975484316061697
संजू के पहले दिन के कलेक्शन पर एक यूजर ने लिखा है ये शानदार फिल्म है. बिनी किसी खान की फिल्म ने पहली बार बॉकिस ऑफिस पर इतनी जबरदस्त कमाई की है. वहीं यूजरर्स राजकुमार हिरानी कि भी तारिफ करते नहीं थक रहे हैं
#Sanju head for another massive day at the Box Office. Running packed theaters.
— Trading Charts (@Subhasis1trader) June 30, 2018
रणबीर कपूर की संजू ने पहले दिन 35 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया. ट्रेड एनलिस्टरमेश बाला ने संजू के पहले दिन का कलेक्शन बता दिया है, बता दें सलमान खान की रेस 3 ने पहले दिन 29 करोड़ के करीब की कमाई की थी. संजू ने रेस 3, पद्मावत,बागी 2, और वीरे दी वेडिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. विकैंड पर फिल्म को बहुत अच्छा रिसपोंस मिल रहा है.
Non-holiday… Non-festival release… Yet, #Sanju packs a PHENOMENAL TOTAL on Day 1… Emerges the BIGGEST OPENER of 2018 [so far]… Also, Ranbir's HIGHEST OPENER to date… Expected to cross ₹ 100 cr in 3 days, as per trends… Fri ₹ 34.75 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2018
TOP 5 – 2018
Opening Day biz…
1. #Sanju ₹ 34.75 cr
2. #Race3 ₹ 29.17 cr
3. #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
4. #Padmaavat ₹ 19 cr
[Thu release; incl Wed previews ₹ 24 cr]
5. #VeereDiWedding ₹ 10.70 cr
India biz.
[Hollywood films not included]— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2018
Ranbir Kapoor – Opening Day biz…
1. #Sanju ₹ 34.75 cr
2. #Besharam ₹ 21.56 cr
3. #YJHD ₹ 19.45 cr
4. #ADHM ₹ 13.30 cr
5. #Tamasha ₹ 10.94 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2018
संजू की पहले की कमाई सामने आ गई है संजू की फस्ट डे की कमाई 34.75 करोड़ है. वहीं रेस 3 की पहले दिन की कमाई की बात करें तो रेस 3 की कमाई पहले दिन 29.17 करोड़ थी. और वीरे दी वैडिंग की कमाई 10.70 करोड़ थी. संजू की फस्ट डे की कमाई से ये साफ हो गया है कि ये साल की बिगेस्ट ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. संजू को लेकर ये साफ है कि अगले तीन दिन में फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा छू लेगी.
#Sanju takes the Biggest Day 1 Opening for a Movie in #India in 2018..
Early Estimates are ₹ 32 Cr+ NBOC..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 30, 2018
जिसको देखकर ये साफ होता है कि संजू दूसरे दिन भी शानदार कमाई कर लेगी. पहले ही दिन शानदार ओपनिंग से संजू के टिकट आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं और आज तो विकेंड भी है तो ये साफ होता है कि संजू दूसरे दिन 50 करोड़ की शानदार कमाई कर लेगी.
बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने निभाया है. रणबीर ने संजय दत्त की लाइफ के हर पहलू को इतनी बखूबी से निबाया है कि खुद संजय दत्त भी हैरान रहे गये रणबीक कपूर की एक्टिंग देखकर. रणबीर कपूर का लुक फिल्म में हू-ब-हू संजय दत्त की तरह लग रहा है. फिल्म समीक्षक रणबीर की तारिफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय के हर अंदाज को बखूबी निभाया है.
ट्रेंड एना
#Sanju Saturday – started with a bang, registered approx 40% occupancy in early morning shows which is 10% less compared to yesterday, from 11 am shows onwards film will register hefty growth. Advance booking for the day is FANTASTIC across India .
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 30, 2018
#OneWordReview…#Sanju: M-A-S-T-E-R-P-I-E-C-E.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½
Powerful… Engaging… Emotional… Compelling… Rajkumar Hirani proves, yet again, he’s a master storyteller… This one will be a MONSTROUS HIT.— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2018
https://youtu.be/iqRtvSSOrBo