Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पठान की सफलता से खुश हुए संजू बाबा, ट्वीट कर दी शाहरुख खान को बधाई

पठान की सफलता से खुश हुए संजू बाबा, ट्वीट कर दी शाहरुख खान को बधाई

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। सिनेमाघरों में इस फिल्म के शो लगातार हाउसफुल जा रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सितारे भी किंग खान की इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। कई एक्टर्स का […]

Advertisement
(संजय दत्त-पठान)
  • February 3, 2023 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। सिनेमाघरों में इस फिल्म के शो लगातार हाउसफुल जा रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सितारे भी किंग खान की इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। कई एक्टर्स का तो कहना है शाहरुख खान ने बॉलीवुड को फिर से जिंदा कर दिया है। अभिनेता संजय दत्त भी पठान की सफलता से काफी गदगद हैं। उन्होंने ट्वीट कर शाहरुख खान समेत पूरी पठान टीम को बधाई दी है।

अभिनेता संजय दत्त ने किया ये ट्वीट

पठान की जबरदस्त सफलता देख संजू बाबा उर्फ़ संजय दत्त काफी खुश नज़र आए। अभिनेता को इस बात की खुशी है कि साल 2023 की ओपनिंग धमाकेदार अंदाज में हुई है, इस फिल्म के चलते दर्शक भी सिनेमाघरों में वापस लौट आए हैं। एक्टर ने ट्वीट कर फिल्म पठान के मेकर को बधाई दी है। संजू बाबा ने ट्वीट में लिखा कि फिल्म पठान की वजह से दर्शक सिनेमाघरों में लौट आए हैं, जो खुशी मनाने की बड़ी वजह है। फिल्म को मिली सक्सेस के लिए आदित्य चोपड़ा, सिद्धार्थ आनंद, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण को ढेर सारी बधाई। इस फिल्म की सारी स्टारकास्ट ने बेहद कमाल का काम किया है।

अच्छे मित्र है किंग खान और संजू बाबा

बता दें कि संजय दत्त और शाहरुख खान काफी अच्छे मित्र हैं। दरअसल, जब शाहरुख बॉलीवुड में नए थे, उस वक़्त संजय दत्त ने उनकी काफी सहायता की थी। किंग खान ने कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान बताया था कि उनके शुरुआती दिनों में संजय दत्त उनके सहायक बने थे। यही नहीं शाहरुख़ की पत्नी गौरी खान भी संजय दत्त को काफी पसंद करती हैं।

Advertisement