Sanjay Leela Bhansali to launch his niece Sharmin Segal: फिल्म सावरिया के जरिए रणबीर कपूर और सोनम कपूर को सिल्वर स्क्रीन पर लाने वाले संजय लीला भंसाली अपनी भतीजी शरमिन सहगल को अब बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. मलाल फिल्म में वह जावेद जाफरी के बेटे मिराज को भी फिल्मों में लॉन्च करने वाले हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर कपूर और सोनम कपूर को फिल्म सावरिया के साथ बॉलीवुड में उतरने वाले संजय लीला भंसाली एक बार फिर नई अदाकारा को इंडस्ट्री से परिचय करवाने वाले हैं. पद्मावत, बाजीराव मस्तानी जैसे फिल्मों का निर्माण करने वाले संजय लीला भंसाली अपनी बहन बेला सहगल की बेटी शरमिन सहगल को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं. भंसाली अपनी भतीजी को फिल्म टाइटल मलाल से बॉलीवुड में डेब्यू करवाने की तैयारी कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाी खुद अपने भतीजी को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें खुद की निगरानी में ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भंसाली शरमिन सहगल के अपोसिट जावेद जाफेरी के बेटे मिजान को फिल्म मलाल में कास्ट करने वाले हैं. इतना ही नहीं, फिल्म शूटिंग की पूरी तैयारी भी हो चुकी हैं और ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल तक रिलीज भी हो जाएगी.
मीडिया के मुताबिक, भंसाली प्रोडक्शन्ंस की सीईओ प्रेरणा सिंह ने कंफर्म भी किया कि शरमिन को लेकर तीन फिल्मों को लेकर डील हुई है. हम न्यू टेंलेंड को प्रमोट और लॉन्च करने में काफी उत्सुक हैं. खैर खबरें तो ये भी हैं कि सलमान खान संग संजय लीला भंसाली अपनी नई फिल्म बनाने जा रहे हैं. रामलीला जैसी कॉस्ट्यूम ड्रामा नहीं बल्कि वह इस बार लवस्टोरी को सलमान खान के जरिए स्क्रिन पर फिल्माने जा रहे हैं. बता दें भंसाली और सलमान खान खामोशी और हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=MgjcNbR6TiM