'पद्मावत' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर संजय लीला भंसाली के साथ रोहित शेट्टी, इम्तियाज अली, राजकुमार हिरानी, नितेश तिवारी, अश्विनी अय्यर तिवारी, आनंद एल राय और महावीर जैन जैसे दिग्गज फिल्ममेकर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और निर्देशक एक साथ एक फ्रेम में नजर आए. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हो गई है. 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अभिनय की जमकर सराहना की जा रही है. पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर रविवार तक 115 करोड़ कमाए, वहीं सोमवार की कमाई 19 करोड़ रुपए के आस पास रही.
मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज हो गई है. ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अभिनय की जमकर सराहना की जा रही है. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इतना ही नहीं ‘पद्मावत’ ने पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले 100 करोड़ रुपए का जादुई का आंकड़ा पार कर 100 करोड़ की कमाई वाली फिल्म क्लब में शामिल हो गई है. वहीं दूसरी ओर ‘पद्मावत’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर संजय लीला भंसाली, इम्तियाज अली से लेकर रोहित शेट्टी, राजकुमार हिरानी और आनंद एल राय तक बॉलीवुड के ये दिग्गज फिल्ममेकर, डायरेक्टर और निर्देशक एक साथ एक फ्रेम में नजर आए.
दरअसल फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में संजय लीला भंसाली के साथ रोहित शेट्टी, इम्तियाज अली, राजकुमार हिरानी, नितेश तिवारी, अश्विनी अय्यर तिवारी, आनंद एल राय और महावीर जैन जैसे मशहूर फिल्ममेकर, डायरेक्ट, प्रोड्यूसर और निर्देशक एक साथ एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं. वहीं इस तस्वीर को शेयर कर तरण आदर्श ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी मोस्ट टैलेंटेड स्टॉरीटेलर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की स्पेशल स्क्रीनिंग पर नजर आए.
Wonderful to see so many supremely talented storytellers in one frame… Special screening of #Padmaavat… Nitesh Tiwari, Ashwiny Iyer Tiwari, Aanand L Rai, Rohit Shetty, Imtiaz Ali and Rajkumar Hirani with Sanjay Leela Bhansali and Mahaveer Jain. pic.twitter.com/JZ1gBeWZKu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2018
बता दें कि ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया था कि फिल्म न सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि विदेशों में भी जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने रविवार तक 115 करोड़ कमाए, वहीं सोमवार की कमाई 19 करोड़ रुपए के आस पास रही. अगर ऐसा ही चला तो वो टाइम भी दूर नहीं जब फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर 200 करोड़ के जादुई आंकड़े को भी जल्द छूने में कामयाब होगी.
पद्मावत: अमिताभ बच्चन से मिला अलाउद्दीन खिलजी को ये तोहफा, फूले नहीं समा रहे रणवीर सिंह