Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanjay Leela Bhansali Film Malaal Trailer Social Media Reaction: संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल के ट्रेलर में मीजान – शरमिन सहगल की रोमांटिक कैमिस्ट्री ने जीता सबका दिल

Sanjay Leela Bhansali Film Malaal Trailer Social Media Reaction: संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल के ट्रेलर में मीजान – शरमिन सहगल की रोमांटिक कैमिस्ट्री ने जीता सबका दिल

Sanjay Leela Bhansali Film Malaal Trailer Social Media Reaction: संजय लीला भंसाली की भांजी शरमिन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान की फिल्म मलाल का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. मलाल के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल अगले महीने 28 जून 2019 को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Sanjay Leela Bhansali Meezaan and Sharmin Segal film Malaal Trailer wins the heart of fans
  • May 18, 2019 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जावेद जाफरी के बेटे मीजान और संजय लीला भंसाली की भांजी शरमिन सहगल की फिल्म मलाल का धमाकेदाऱ ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म मलाल का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सुर्खियों में छा गया है. फिल्म मलाल का ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी ट्रेड करने लगा है. फिल्म मलाल से शरमिन सहगल और मीजान दोनों स्टारकिड्स बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म मलाल का ट्रेलर रोमांटिक ड्रामा से भरपूर है. बता दें कि संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी फिल्म मलाल 28 जून 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

फिल्म मलाल एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें मीजान और शरमिन की लव स्टोरी को दिखाया गया है. शरमिन और मीजान की फिल्म मलाल का ट्रेलर काफी शानदार है. फिल्म में महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के साथ भेदभाव के मुद्दे को भी उभारा गया है. फिल्म में मीजान मुंबई में रहने वाले एक टपोरी लड़के का रोल निभा रहे हैं. वहीं शरमिन सहगल चोल में रहने वाली एक पढ़ी लिखी लड़की का रोल प्ले कर रही हैं. 

फिल्म मलाल में शरमिन और मीजान की लव कैमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी सरमिन सहगल और मीजान के शानदार अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं.  बता दें कि संजय लीला भंसाली बॉलीवुड में कई स्टार के करियर को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं. आखिरी बार संजय लीला भंसाली ने सोनम कपूर और रणबीर कपूर को फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. 

Sharmin Segal Meezaan Film Malaal First Look Poster: संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल ट्रेलर रिलीज से पहले फर्स्ट लुक पोस्टर में मिजान की बाहों में नजर आईं शरमिन सहगल

Sharmin Segal and Meezaan debut Sanjay Leela Bhansali Malal: संजय लीला भंसाली की मलाल से डेब्यू करेंगी उनकी भतीजी शरमीन सेगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान

Tags

Advertisement