बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय लीला भंसाली ने दो और स्टारकिड्स को बॉलीवुड में लॉन्च कर दिया है वो स्टार किड और कोई नहीं बल्कि खुद भंसाली की बेटी शरमिन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान हैं. इतना ही नहीं आज संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन फिल्म मलाल का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म मलाल में शरमिन सहगल और मीजान जाफरी के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म मलाल एक रोमांटिक और पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है.
भंसाली की फिल्म मलाल उस मुद्दे को उजागर कर रही, जो मुद्दा काफी लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. फिल्म मलाल में मुंबई में गैरमराठियों संग होने वाली परेशानी और हिंसा को दिखाया गया है. फिल्म मलाल में मीजान मुंबई के एक चोल में रहने वाले लड़के के किरदार में नजर आ रहे है, जो कि एक मराठी हैं और गैर मराठियों से नफरत करते हैं. वहीं फिल्म में शरमिन एक गैर मराठी लड़ाकी का रोल निभा रही हैं.
फिल्म में पहले मिजान और शरमिन को उलझते हुए दिखाया गया है. इस बीच मिजान एक अजीब सा डायलॉग भी बोलते दिख रहे हैं- जिसमें वो कहते हैं कि इंडियन्स हो तो अपने इंडिया में जाकर रहो न मुंबई में क्यों बसने चले आए. शुरूआत में दोनों बात बात पर काफी उलझते नजर आ रहे हैं और फिर दोनों में प्यार हो जाता है.
भंसाली प्रोडक्शन में बनी फिल्म मलाल का निर्देशन मंगेश हडावले ने किया है. मिजान और शरमिन सहगल की फिल्म मलाल 28 जून 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. इतना ही नहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े स्टार्स सुशांत सिंह राजपूत और आयुष्मान खुराना की फिल्मों से भी टक्कर लेने जा रही है. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म Drive और आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 दोनों इसी वक्त रिलीज होने वाली है.
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…