Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanjay Leela Bhansali Film Malaal Trailer Review: मिजान – शरमिल सहगल की लव स्टोरी के बीच मुंबई का गैर मराठी मुद्दा भी ट्रेलर में खींच रहा ध्यान

Sanjay Leela Bhansali Film Malaal Trailer Review: मिजान – शरमिल सहगल की लव स्टोरी के बीच मुंबई का गैर मराठी मुद्दा भी ट्रेलर में खींच रहा ध्यान

Sanjay Leela Bhansali Film Malaal Trailer Review: संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन फिल्म मलाल का धमाकेदार ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है. फिल्म मलाल में शरमिन सहगल और मीजान जाफरी के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. संजय लीला भंसाली की बेटी शरमिन सहगल और मिजान जाफरी फिल्म मलाल से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म मलाल एक रोमांटिक और पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है.

Advertisement
Malaal Trailer raises the Mumbai's non-Marathi issue between Meezaan and Sharmin Segal love story in Film
  • May 18, 2019 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय लीला भंसाली ने दो और स्टारकिड्स को बॉलीवुड में लॉन्च कर दिया है वो स्टार किड और कोई नहीं बल्कि खुद भंसाली की बेटी शरमिन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान हैं. इतना ही नहीं आज संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन फिल्म मलाल का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म मलाल में शरमिन सहगल और मीजान जाफरी के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म मलाल एक रोमांटिक और पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है.

भंसाली की फिल्म मलाल उस मुद्दे को उजागर कर रही, जो मुद्दा काफी लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. फिल्म मलाल में मुंबई में गैरमराठियों संग होने वाली परेशानी और हिंसा को दिखाया गया है. फिल्म मलाल में मीजान मुंबई के एक चोल में रहने वाले लड़के के किरदार में नजर आ रहे है, जो कि एक मराठी हैं और गैर मराठियों से नफरत करते हैं. वहीं फिल्म में शरमिन एक गैर मराठी लड़ाकी का रोल निभा रही हैं.

फिल्म में पहले मिजान और शरमिन को उलझते हुए दिखाया गया है. इस बीच मिजान एक अजीब सा डायलॉग भी बोलते दिख रहे हैं- जिसमें वो कहते हैं कि इंडियन्स हो तो अपने इंडिया में जाकर रहो न मुंबई में क्यों बसने चले आए. शुरूआत में दोनों बात बात पर काफी उलझते नजर आ रहे हैं और फ‍िर दोनों में प्‍यार हो जाता है. 

भंसाली प्रोडक्शन में बनी फिल्म मलाल का निर्देशन मंगेश हडावले ने किया है. मिजान और शरमिन सहगल की फिल्म मलाल 28 जून 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. इतना ही नहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े स्टार्स सुशांत सिंह राजपूत और आयुष्मान खुराना की फिल्मों से भी टक्कर लेने जा रही है. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म Drive और आयुष्‍मान खुराना की फिल्म आर्ट‍िकल 15 दोनों इसी वक्त रिलीज होने वाली है.

Sonam Kapoor The Zoya Factor Movie Release Date: दुलकर सलमान- सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर की रिलीज डेट एक फिर बदली, वर्ल्ड कप के बाद देगी सिमेनाघरों में दस्तक

Sanjay Leela Bhansali Film Malaal Trailer: संजय लीला भंसाली की भतीजी शरमिन सहगल  जावेद जाफरी के बेटे मीजान की फिल्म मलाल का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

Tags

Advertisement