Sanjay Leela Bhansali Film Malaal Trailer Release: संजय लीला भंसाली की भांजी शरमिन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान की फिल्म मलाल का ट्रेलर रिलीज हुआ है. मलाल से संजय लीला भंसाली अपनी भांजी शरमिन और मीजान दोनों को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल अगले महीने 28 जून 2019 को रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय लीला भंसाली की भांजी शरमिन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान की फिल्म मलाल का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म मलाल का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. मलाल से संजय लीला भंसाली अपनी भांजी शरमिन और मीजान दोनों को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. जी हां मलाल दोनों स्टार किड्स की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म मलाल का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया गया था, जिसमें मीजान और शरमिन दोनों रोमांस करते हुए नजर आ रहे थे. भंसाली की फिल्म मलाल अगले महीने 28 जून 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
फिल्म मलाल का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. संजय लीला भंसाली की कहानी मुंबई बेस्ड है, जिसमें मीजान एक महाराष्ट्र के रहने वाले लड़के की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं शरमिन सहगल फिल्म एक ऐसी लड़की का रोल प्ले कर रही हैं, जो रहने वाली तो उत्तर भारत की लेकिन मुंबई में आकर बस गई हैं. फिल्म मलाल के ट्रेलर की शुरुआत में मीजान पहले तो शरमिन को महाराष्ट्रीयन न होने की वजह से काफी तंग करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो जाता है.
संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें मीजान और शरमिन की लव स्टोरी को दिखाया गया है. शरमिन और मीजान की फिल्म मलाल का ट्रेलर काफी शानदार है. बता दें कि संजय लीला भंसाली बॉलीवुड में कई स्टार के करियर को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं. आखिरी बार संजय लीला भंसाली ने सोनम कपूर और रणबीर कपूर को फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. इससे पहले संजय लीला भंसाली मनीषा कोइराला से लेकर ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को भी बॉलीवुड में लॉन्च कर चुके हैं.
Embark on a journey of love, life and the unsaid moments in between with our new faces of love – @sharminsegal @MeezaanJ #MalaalTrailer: https://t.co/SFLDHg7OpJ#SLB @TSeries @itsBhushanKumar
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) May 18, 2019