Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanjay Leela Bhansali Film Malaal Trailer Celebrity Reaction: मीजान और शरमिन सहगल के मलाल ट्रेलर को बॉलीवुड सितारों ने बताया शानदार

Sanjay Leela Bhansali Film Malaal Trailer Celebrity Reaction: मीजान और शरमिन सहगल के मलाल ट्रेलर को बॉलीवुड सितारों ने बताया शानदार

Sanjay Leela Bhansali Film Malaal Trailer Social Media Reaction: फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की भांजी शरमिन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान की फिल्म मलाल का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म मलाल को लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों से भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. बता दें कि संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म मलाल अगले महीने 28 जून 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Meezaan and Sharmin Segal debut film Malaal Trailer gets fabulous reaction by bollywood stars
  • May 18, 2019 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बन रही मीजान और शरमिन सहगल की फिल्म मलाल का ट्रेलऱ रिलीज कर दिया गया है. फिल्म मलाल से जावेद जाफरी के बेटे मीजान और संजय लीला भंसाली की भतीजी शरमिल सहगल बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. फिल्म मलाल का ट्रेलर लोगों के साथ – साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी दिल जीत रही है. फिल्म मलाल में मीजान और शरमिन सहगल की रोमांटिक कैमिस्ट्री भी सभी को बहुत पसंद आ रही है. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 28 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

संजय लीला भंसाली की कहानी मलाल का ट्रेलर लव, रोमांस, और एक्शन से भरपूर है. ट्रेलर में मीजान और शरमिन की लव स्टोरी के साथ उनका जबरदस्त रोमांस सभी का दिल जीत रहा है. फिल्म में मीजान एक टपोरी का रोल निभा रहे जो मुंबई के एक चोल में रहता है और गैरमराठी लोगों से नफरत करता है. फिल्म के ट्रेलऱ रिलीज से पहले मलाल का बेहद रोमांटिक पोस्टर जारी किया गया था.

मलाल के इस पोस्टर में मीजान एक बुलेट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं शरगिन सहगम बुलेट पर सवार मीजान से चिपकर उन पर बैठी दिख रही हैं. मीजान और शरगिन का यह पोस्टर काफी बोल्ड भी है. फिल्म के ट्रेलर में

मराठी और गैरमराठी के बीच विवाद के मुद्दे को पर्दे पर उभारा गया है. बता दें कि संजय लीला भंसाली बॉलीवुड में कई स्टार के करियर को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं. आखिरी बार संजय लीला भंसाली ने सोनम कपूर और रणबीर कपूर को फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. इससे पहले संजय लीला भंसाली मनीषा कोइराला से लेकर ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को भी बॉलीवुड में लॉन्च कर चुके हैं. 

https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1129681626353549312

Sanjay Leela Bhansali Film Malaal Trailer: संजय लीला भंसाली की भतीजी शरमिन सहगल जावेद जाफरी के बेटे मीजान की फिल्म मलाल का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

Sanjay Leela Bhansali Film Malaal Trailer Social Media Reaction: संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल के ट्रेलर में मीजान  शरमिन सहगल की रोमांटिक कैमिस्ट्री ने जीता सबका दिल

Tags

Advertisement