Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाइरेसी रोकने के लिए निर्माता संजय लीला भंसाली की दर्शकों से अपील, बोले- थियेटरों में ही देखें पद्मावत

पाइरेसी रोकने के लिए निर्माता संजय लीला भंसाली की दर्शकों से अपील, बोले- थियेटरों में ही देखें पद्मावत

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को अपार सफलता मिल रही है. देश और विदेशों में पद्मावत को खासा पसंद किया जा रहा है. संजय लीला भंसाली इस फिल्म की सफलता को भूनाने का एक भी मौका गंवाना नही चाहते. इसलिए भंसाली वॉयकम 18 मोशन पिक्चर्स के साथ मिल कर कुछ सख्त कदम उठाने की ठानी है.

Advertisement
पद्मावत
  • January 31, 2018 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. संजय लीला भंसाली कि फिल्म पद्मावत तमाम विवादों के बाद रिलीज हो गई है, साथ ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड बना रही है. संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावत को मिल रही अपार सफलता के चलते नहीं चाहते कि उनकी फिल्म पद्मावत की पाइरेसी की जाएं. जिससे उन्हें और उनकी टीम को आर्थिक नुकसान उठाना पड़े. इसी क्रम में संजय लीला भंसाली ने दर्शकों से अपील की है कि वो पाइरेटिड सीडी या अन्य गैरकानूनी तरीकों से फिल्म को ना देंखे, केवल थियेटर में जाकर फिल्म को देखें.

इसी सिलसिले में वॉयकम 18 मोशन पिक्चर्स ने मद्रास हाई कोर्ट से एक ऑर्डर जारी करने की मांग की  है. जिससे किसी भी व्यक्ति या संस्था को फिल्म के अधिकारों का उल्लंघन करने और उससे संबंधित निर्देशों का पालन ना करने पर तुरंत अवैध वेबसाइटों, यूआरएलों को ब्लॉक किया जा सके.

बता दें कि अगर कोर्ट इस प्रकार आदेश पास कर देता है तो फिल्म को किसी भी तरह से अनधिकृत नकल, प्रसारण, संचार, प्रदर्शन, रिलीज, अपलोड, डाउनलोड या प्रदर्शन से रोका जा सकता है. निर्माताओं ने कॉपीराइट उल्लंघन का अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाई के लिए महाराष्ट्र साइबर अपराध सेल से भी अनुरोध किया है.

पद्मावत की सक्सेस पार्टी पर संजय लीला भंसाली संग दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने काटा केक

पद्मावत की अपार सफलता के बाद भी जारी है करणी सेना का विरोध, कहा- भारत में तो सनी लियोनी को भी समर्थन मिल जाता है

https://www.youtube.com/watch?v=J2t60-d_-KQ

Tags

Advertisement