संजय लीला भंसाली और अक्षय कुमार ने फिल्म पैडमैन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. पीसी में ऐलान किया गया कि पद्मावत के कारण पैडमैन की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. अक्षय ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने उनसे फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की थी इसी वजह से उन्होंने अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
मुंबई. फिल्म पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली और फिल्म पैडमैन के अभिनेता अक्षय कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर दोनों फिल्मों की रिलीज के बारे में बताया. अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्म पैडमैन की रिलीज डेल आगे बढ़ा दी गई है. अक्षय स्टारर मूवी पैडमैन अब 9 फरवरी को रिलीज होगी. संजय लीला भंसाली ने पैडमैन की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए अक्षय कुमार और उनकी टीम का आभार जताया. अक्षय कुमार ने बताया कि फिल्म की रिलीज डेट क्लैश होने के कारण दोनों ही फिल्मों के कारोबार पर फर्क पड़ता. इसे देखते हुए हमारी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.
अक्षय कुमार ने कहा कि मेरी फ़िल्म 25 जनवरी को फ़िल्म आने वाली थी लेकिन भंसाली के निवेदन पर मैंने अपनी फ़िल्म का रिलीज़ डेट आगे कर दिया है, जो अब 9 फ़रवरी को रिलीज होगी. अक्षय ने कहा कि आज ही भंसाली ने डेट आगे बढ़ाने के लिए मुझसे निवेदन किया था. संजय लीला भंसाली ने कहा कि मेरी फिल्म पद्मावत काफी मुश्किलों के बाद आने जा रही है. ऐसे में मैंने अक्षय से निवेदन किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. संजय लीला भंसाली दो साल बाद मीडिया के सामने आए.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संजय लीला भंसाली और वॉयकॉम 18 टीम ने ‘पैडमैन’ फिल्म की टीम से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में भंसाली ने पैडमैन की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का आग्रह किया था जिसे अक्षय और उनकी प्रोडक्शन टीम ने स्वीकार कर लिया. दोनों फिल्में एक दिन आगे पीछे रिलीज हो रही थीं, इससे वितरकों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई थी. पैडमैन और पद्मावत 25 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शन होनी थी. संजय लीला भंसाली ने तहे दिल से अक्षय कुमार का धन्यवाद किया.