बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और लेखक संजय खान की मुंबई में धमाकेदार पार्टी हो रही है. संजय खान आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुंबई में संजय खान के घर पर ही पार्टी आयोजित हुई जहां बी-टाउन की तमाम हस्तियां पहुंची. इस पार्टी में शत्रुघ्न सिन्हा, फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी, रणधीर कपूर, मधुर भंडाकर, स्वपना राय समेत कई सिलेब्रटिज पहुंचे. इतना ही नहीं संजय खान की बर्थडे पर केक कांटते हुए वीडियो भी सामने आई.
संजय खान के 78वें जन्मदिन पर कई सितारों ने शिरकत की. राजनेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी इस पार्टी में पहुंचे. कार से उतरते हुए उन्हें स्पॉट किया. वहीं डायरेक्टर मधुर भंडराकर भी पत्नी संग इस बर्थडे बैश में पहुंचे. अकबार खान भी नजर आएं. इस पार्टी में सबसे खास था संजय खान की बर्थडे वीडियो. इस वीडियो में संजय खान अपनी पत्नी और बेटे के संग केक कांटा. संजय खान ने सभी सितारों को धन्यवाद दिया जो उनकी पार्टी में पहुंचे.
गौरतलब है कि संजय खान ने फिल्म हकीकत से डेब्यू किया. 1964 में डेब्यू करने वाले संजय खान की इस फिल्म में ‘अशोक’ नाम का किरदार अदा किया था, जो लोगों को बहुत पसंद आया. इतना ही नहीं अभिनय के अलावा संजय खान ने डायरेक्शन और लेखक की भूमिका निभाई. 1990 में उपन्यास पर आधारित भारत की पहली ऐतिहासिक टेलीविजन सीरियल ‘द स्वॉर्ड्स ऑफ टीपू सुल्तान’ का संजय खान निर्देशन किया. इस टीवी सीरीयल में उन्होंने एक्टिंग भी की थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
Happy Birthday Sanjay Khan: टीपू सुल्तान संजय खान के जन्मदिन पर जानिए उनके जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले…