Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजय दत्त के बर्थडे पर रिलीज होगी साहेब बीवी और गैंगस्टर-3, दमदार लुक में आएंगे नजर

संजय दत्त के बर्थडे पर रिलीज होगी साहेब बीवी और गैंगस्टर-3, दमदार लुक में आएंगे नजर

फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर-3 में संजय दत्त का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है. इस लुक में संजय काफी दमदार दिखाई दे रहे हैं. संजय दत्त की ये फिल्म उनके जन्मदिन के मौके पर 27 जुलाई पर रिलीज होगी. फिल्म को जाने माने डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Saheb Biwi Aur Gangster 3
  • February 14, 2018 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त एक बार फिर अपने बड़े प्रोजक्ट के साथ वापसी करने वाले हैं. संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर-3 की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. इसी के साथ साथ फिल्ममेकर्स ने फिल्म में संजय दत्त का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया है. इस फिल्म के अलावा संजय दत्त के जीवन पर बन रही बायोपिक भी आने वाली है, जिसमें रणवीर कपूर संजय दत्त का रोल निभा रहे हैं.

साहेब बीवी और गैंगस्टर-3 फिल्म का संजय दत्त का दमदार लुक रिवील हो चुका है. इस लुक में वो काफी जच रहे हैं. खास बात ये है कि फिल्म संजय दत्त के बर्थडे पर रिलीज होगी. साहेब बीवी और गैंगस्टर-3 फिल्म इसी साल 27 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म को जाने माने फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले धूलिया ने ही इस फिल्म के सभी पार्ट्स का निर्देशन किया था. तिग्मांशु पान सिंह तोमर, बुलेट राजा, गैंग ऑफ वासेपुर पार्ट 1 और राग देश जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.

साहेब बीवी और गैंगस्टर-3 में संजय दत्त के अलावा जिमी शेरगिल, माही गिल, कबीर बेदी, सोहा अली खान, नफीसा अली, और चित्रांगदा सिंह भी होंगे. फिल्म को राहुल मित्रा प्रड्यूसर कर रहे हैं. बता दें संजय दत्त की फिल्म भूमि आई थी. जो बॉक्सऑफिस पर सफल नहीं हो पाई. इसीलिए संजय दत्त के फैंस को इस फिल्म से खासा उम्मीदें हैं. फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर-3 में नफीसा अली संजय दत्त की मां का किरदार और कबीर बेदी उनके पिता का रोल निभाते नजर आने वाले हैं.

वैलेंटाइन डे के मौके पर करण जौहर देंगे ग्रांड पार्टी जिसमें होगी सिर्फ singles की एंट्री

वैलेंटाइन डे पर सलमान खान ने शेयर किया लवरात्रि का रोमांटिक पोस्टर, वरीना हुसैन के साथ डांडिया खेलते नजर आए आयुष शर्मा

https://www.youtube.com/watch?v=l0VysXEl5wk

Tags

Advertisement