मुंबई: शमशेरा के अच्छे प्रदर्शन न करने पर करण मल्होत्रा के बाद संजय दत्त ने अपना रिएक्शन दिया है। संजय दत्त ने फिल्म को मिल रही नफ़रत को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। जिसकी शुरुआत में एक्टर लिखते हैं – एक न एक दिन फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी, वैसे […]
मुंबई: शमशेरा के अच्छे प्रदर्शन न करने पर करण मल्होत्रा के बाद संजय दत्त ने अपना रिएक्शन दिया है। संजय दत्त ने फिल्म को मिल रही नफ़रत को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। जिसकी शुरुआत में एक्टर लिखते हैं – एक न एक दिन फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी, वैसे भी ” कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना”
संजय दत्त ने लिखा है – “ये फिल्म खून, पसीने और आंसूओं से बनी है। यह एक सपना था जिसे हमने स्क्रीन पर दिखाया है। फिल्में ऑडियंस के मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं, और हर फिल्म को कभी न कभी अपने दर्शक मिल जाते हैं। शमशेरा को बहुत से लोगों से नफरत मिली लेकिन कुछ लोग तो फिल्म को बिना देखे ही इसके बारे में उल्टा सीधा कहने लगे हैं। मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि लोग आपकी मेहनत का सम्मान नहीं करते हैं।”
संजय दत्त फिल्म के डायरेक्टर करण की सराहना करते हुए लिखते हैं, “मैं फिल्ममेकर के तौर पर करण को काफी प्रोत्साहित करता हूं। अपने 4 दशक के करियर में मैंने जितने भी निर्देशक के साथ काम किया, करण उन सब में नंबर-1 हैं। करण मेरे परिवार की तरह हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए प्राउड की बात होती है। मैं हमेशा ही उनके साथ खड़ा रहूंगा।”
फिल्म रिलीज के बाद से रणबीर कपूर को क्रिटिसाइज करने वाले लोगों के बारे में संजय लिखते हैं, “मुझे यह देखकर बहुत दुःख होता है कि कैसे लोग हमारे समय के सबसे हार्ड वर्किंग और टैलेंटेड एक्टर्स के बारे में नफरत फैला रहे हैं। हमारे लिए नफरत से ज्यादा आर्ट और कमिटमेंट्स जरुरी होता है। जो प्यार हम फिल्म और उससे जुड़े लोगों के लिए महसूस होता है, वो इन सारी चीजों के ऊपर है।” आखिरी में संजय दत्त ने मशहूर गानें की लाइन लिखी, “बाकी कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।”