नई दिल्ली : भारत के लिए 2 अक्टूबर का दिन बेहद ख़ास होता है. इसी दिन देश को उसके राष्ट्रपिता मिले थे. आज पूरा देश गांधी जयंती मना रहा है. जहां बॉलीवुड सितारों ने भी अपने अंदाज़ में महात्मा गाँधी को याद किया है. इन्हीं में से एक नाम संजय दत्त का आता है जिन्होंने […]
नई दिल्ली : भारत के लिए 2 अक्टूबर का दिन बेहद ख़ास होता है. इसी दिन देश को उसके राष्ट्रपिता मिले थे. आज पूरा देश गांधी जयंती मना रहा है. जहां बॉलीवुड सितारों ने भी अपने अंदाज़ में महात्मा गाँधी को याद किया है. इन्हीं में से एक नाम संजय दत्त का आता है जिन्होंने पर्दे पर गांधी जी के सिद्धांतों को अपने अंदाज़ में दिखाया था. आज संजय दत्त ने अपनी फिल्म के एक सीन के साथ गांधी जी को याद किया है.
Happy Gandhi Jayanti to all! pic.twitter.com/hejqMCWcmX
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) October 2, 2022
आज देशभर में महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मनाई जा रही है अब इस मौके पर भला संजय दत्त कैसे पीछे रह सकते हैं. संजय दत्त को उन अभिनेताओं में गिना जाता है जिन्होंने अपनी फिल्मों में गांधी जी के विचारों को बहुत हद तक दर्शकों तक पहुंचाने की शानदार कोशिश की. आज गांधी जयंती के मौके पर संजय दत्त का एक बार फिर मुन्ना भाई अवतार देखने को मिल रहा है. जहां उन्होंने ट्विटर पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह गांधी जी के एक विचार को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल ये सीन उनकी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस 2 यानी ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ का है. जिसमें वह पहले एक गार्ड से माफ़ी मांगते हैं और फिर जब वह मुन्ना भाई उर्फ़ संजय को पलटकर थप्पड़ मार देता है तो वो उनके लिए दूसरा गाल आगे करते नज़र आ रहे हैं.
लेकिन जब गार्ड दूसरे गाल पर भी थप्पड़ मार देता है तो वो उसे ज़ोरदार पंच मार देते हैं और कहते हैं, ‘जब दोनों गाल पर पड़ जाए तो क्या करने का…ये बापू ने नहीं बोला’ ऐसा करके मुन्ना भाई उर्फ़ संजय हंसने लगते हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, Happy Gandhi Jayanti To all लिखा है. वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया यूज़र्स इसे आज के दिन काफी शेयर भी कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो पर 15 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और सैंकड़ों लोग इसे शेयर भी कर चुके हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव