Advertisement

वापिस आएगा 80 का दौर! एक ही फिल्म में Sunny, Mithun, Jackie और Sanjay

नई दिल्ली : एक बार फिर 80 के दशक का रीयूनियन आपको बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाला है. जहां उस दौर के सभी बड़े कलाकार एक साथ आप एक ही स्क्रीन पर देख पाएंगे. इस शानदार प्रोजेक्ट का पहला लुक भी सामने आ गया है जिसे देख कर 80 के दशक के फैंस […]

Advertisement
वापिस आएगा 80 का दौर! एक ही फिल्म में Sunny, Mithun, Jackie और Sanjay
  • November 9, 2022 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक बार फिर 80 के दशक का रीयूनियन आपको बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाला है. जहां उस दौर के सभी बड़े कलाकार एक साथ आप एक ही स्क्रीन पर देख पाएंगे. इस शानदार प्रोजेक्ट का पहला लुक भी सामने आ गया है जिसे देख कर 80 के दशक के फैंस का दिल एक बार फिर धड़कने लगा है. क्योंकि इस बार पर्दे पर एक साथ सनी देओल, जैकी श्रॉफ, मिथुन और संजय दत्त आने वाले हैं.

अपने दशक को किया याद

सनी देओल, जैकी श्रॉफ, मिथुन और संजय दत्त चारों 80 के दौर के वो नाम हैं जिन्हें दशकों तक याद किया जाता रहेगा. अब एक बार फिर चारों पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने के लिए एक साथ आ रहे हैं. जहां चारों को लेकर नए एक्शन-थ्रिलर प्रोजेक्ट की घोषणा भी हो गई है. इस प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. हालांकि अब तक इस प्रोजेक्ट का नाम सामने नहीं आया है लेकिन 80 और 90 के दशक के बड़े चेहरों को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये प्रोजेक्ट कितना शानदार होने जा रहा है. फिल्म के मेकर्स ने सभी अभिनेताओं का पहला लुक भी जारी कर दिया है जिसकी चर्चा जोरों शोरो से हो रही है.

 

संजय ने शेयर किया पहला लुक

संजय दत्त ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने चारों का पहला लुक शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “बाप ऑफ ऑल फिल्म्स. शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल.”सभी अभिनेता इसमें इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं.

कमाल के हैं लुक्स

मिथुन चक्रवर्ती के लुक की बात करें तो इसमें एक्टर ने हाफ स्लीव्ज की लेदर जैकेट पहनी हुई है और इसके साथ कैप व माथे पर तिलक लगाया है. उनके गले में मफ्लर भी दिखाई दे रहा है. दूसरे लुक यानी सनी देओल की बात करें तो उन्होंने ऑरेंज और व्हाइट कैदी ड्रेस पहनी हुई है. इस दौरान उन्हें लंबे बालों में देखा जा सकता है जो उनके लुक को इंटेंस बना रहा है. उनकी शर्ट कैदियों वाली है जिसपर 22 लिखा हुआ है.

जबरदस्त हैं संजय और जैकी के लुक्स

तीसरे लुक में हम संजय दत्त को देख सकते हैं जिन्होंने सनी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. इस दौरान वह ब्राउन जैकेट और ब्लैक प्लेन टी-शर्ट और जीन्स में नज़र आ रहे हैं उनके चेहरे से भी टशन साफ़ झलक रहा है. चौथे लुक की बात करें तो इसमें जैकी श्रॉफ को देखा जा सकता है. जैकी श्रॉफ ने इस दौरान खाकी प्रिंट जैकेट, स्कार्फ और हाई हील्स लेदर शूज पहने हैं. टपोरी लुक में जैकी श्रॉफ को देखने वालों को 80 का दौर याद आ रहा है. बता दें, इस प्रोजेक्ट की चर्चा जैकी श्रॉफ के एक पोस्ट से तेज़ थी. जहां उन्होने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो को शेयर किया था जिसमें उन्होंने चार यारों के मिलने की बात का ज़िक्र किया था.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement