Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजू में रणबीर कपूर का बेहतरीन अभिनय देख खुश हुए रियल लाइफ संजय दत्त, तारीफ में कही ये बात

संजू में रणबीर कपूर का बेहतरीन अभिनय देख खुश हुए रियल लाइफ संजय दत्त, तारीफ में कही ये बात

राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर को लेकर संजय दत्त के जीवन पर फिल्म संजू बनाई जिस पर अब खुद बाबा संजय दत्त ने अपनी बात रखी है. संजय दत्त ने फिल्म में रणबीर कपूर को देख कहा कि उन्होंने अच्छा काम किया है और वो गजब है. संजय ये बात अपनी फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कही.

Advertisement
sanjay dutt statement on ranbir kapoor starring sanju
  • June 30, 2018 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार हिरानी ने  संजय दत्त के जीवन पर रणबीर कपूर को लेकर फिल्म संजू बनाई. संजू में रणबीर की हर कोई तारीफ कर रहा हैं लेकिन सभी को इंतजार था संजय दत्त का. संजय दत्त भी रणबीर कपूर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म साहेब बीवी गैंगस्टर 3 के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे संजय दत्त से जब संजू रणबीर कपूर के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा- Ranbirzing.. उन्होंने अच्छा काम किया है.

उन्होंने मेरी बॉडी लैंग्वेज को पूरे अच्छे तरीके से निभाया है. बता दें, रिलीज से एक दिन पहले रणबीर ने प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के ऑफिस में खास संजय दत्त के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जहां संजय पत्नी मान्यता और दोनों बहनों प्रिया और नम्रता के साथ पहुंचे थे. रिलीज के बाद बॉलीवुड के सभी सितारों ने रणबीर कपूर और उनके अभिनय की जमकर तारीफ की. बस इंतजार था संजय दत्त की वो क्या बोलते हैं.

अब रणबीर भी संजू बाबा के मुंह से अपनी तारीफ सुन खुश हो जाएंगे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. पहले दिन संजू ने 35 करोड़ की कमाई कर ली हैं और अगले दो वीकेंड को देखते हुए फिल्म जल्द 100 करोड़ कल्ब में एंट्री मारेगी. रणबीर की संजू ने पहले दिन की कमाई के मामले में अपनी पिछली फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां तक की सलमान खान की रेस 3, पद्मावत, बागी 2 और वीरे दी वेडिंग के ओपनिंग कल्केशन का रिकॉर्ड भी संजू ने तोड़ दिया है. संजू इस साल की सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म हैं. 

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1895024007228842/

 

राजकुमार हिरानी की संजू के जबरदस्त कलेक्शन ने तोड़ा रणबीर कपूर की इन पांच फिल्मों का रिकॉर्ड

संजू में रणबीर कपूर संग अभिनय कर करिश्मा तन्ना बोलीं- सपना था राजकुमार हीरानी के साथ काम करना

Tags

Advertisement