Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजय दत्त अपने जन्मदिन के मौके पर शेयर की ‘KD – द डेविल’ की पहली झलक

संजय दत्त अपने जन्मदिन के मौके पर शेयर की ‘KD – द डेविल’ की पहली झलक

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने अपने जन्मदिन पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है। संजय दत्त ने अपनी आगामी फिल्म ‘KD – द डेविल’ में धाक देवा के रूप में उनकी पहली झलक शेयर की गई। साउथ एक्टर ध्रुवा सरजा की फिल्म ‘KD – द डेविल’ के ग्रैंड वर्ल्ड में संजय […]

Advertisement
sanjay dutt
  • July 29, 2024 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने अपने जन्मदिन पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है। संजय दत्त ने अपनी आगामी फिल्म ‘KD – द डेविल’ में धाक देवा के रूप में उनकी पहली झलक शेयर की गई। साउथ एक्टर ध्रुवा सरजा की फिल्म ‘KD – द डेविल’ के ग्रैंड वर्ल्ड में संजय दत्त की एंट्री से उनके फैंस के बीच काफी उत्साह पैदा हो गया है।

‘KD – द डेविल’ फिल्म के निर्देशक प्रेम ने कहा, “संजय दत्त का फिल्म इंडस्ट्री में योगदान बहुत बड़ा है। उनकी मुन्ना भाई की भूमिका आज भी बहुत पसंद की जाती है। मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भरी और उनके साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा।”

संजय दत्त का फैंस को खास तोहफा

संजय दत्त ने इस मौके पर कहा, “मैं ‘KD – द डेविल’ का हिस्सा बनकर बहुत एक्साइटेड हूँ। प्रेम सर ने फिल्म की दुनिया को जिस तरह से दर्शाया है वो मुझे बहुत पसंद आया। यह एक हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म है. इसी के साथ-साथ यह एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट भी है। इस टीम के साथ काम करना जिसमें इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन दिग्गज शामिल हैं, यह खुशकिस्मती है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

पैन-इंडिया रिलीज की तैयारी

‘KD – द डेविल’ में संजय दत्त के साथ बॉलीवुड एक्टर शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही, रमेश अरविंद, वी रविचंद्रन और ध्रुवा सरजा भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। बता दें , यह फिल्म 1970 के दशक के दौरान बंगलौर में घटी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस ऐतिहासिक एक्शन एंटरटेनर को KVN प्रोडक्शंस ने प्रस्तुत किया है और प्रेम ने इसका डायरेक्शन किया है। यह पैन-इंडिया मल्टी-लिंगुअल फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: गरीबों का मसीहा… ये एक्टर सिर्फ पांच हजार लेकर मुबंई आया था, आज करोड़ का मालिक

Advertisement