Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पिता सुनील दत्त और मां नर्गिस की ये यादगार तस्वीर

संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पिता सुनील दत्त और मां नर्गिस की ये यादगार तस्वीर

एक्टर संजय दत्त ने इंस्टाग्राम से अपने माता-पिता की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को साझा करते हुए संजय दत्त ने लिखा कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपने माता-पिता की वजह से हूं. मिस यू मॉम-डेड. संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त और माता नर्गिस की तस्वीर साझा की इस तस्वीर में वो खुद भी नजर आ रहे हैं. संजय दत्त की इस तस्वीर को 5 घंटे में 35 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement
Sanjay Dutt
  • November 30, 2017 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर उनकी किसी फिल्म की शूंटिग की नहीं बल्कि उनके माता पिता की. जी हां, अपने माता-पिता यानि बॉलीवुड के दिग्गज स्टार रह चुके सुनील दत्त और नर्गिस की फोटो को शेयर किया. अपने माता-पिता को मिस कर रहे संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम से अपने पैरेंस की फोटो साझा करते हुए लिखा कि आज मैं जो भी हूं इनकी वजह से ही हूं. ये तस्वीर बहुत ही शानदार है जिसे सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.

संजय दत्त ने करीब पांच घंटे पहले इंस्टाग्राम से अपने माता पिता की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को साझा करते हुए संजय दत्त ने लिखा कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपने माता-पिता की वजह से हूं. मिस यू मॉम-डेड. संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त और माता नर्गिस की तस्वीर साझा की इस तस्वीर में वो खुद भी नजर आ रहे हैं. संजय दत्त की इस तस्वीर को 5 घंटे में 35 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BcHGTvjh5dl/

बता दें संजय दत्त ने तस्वीर को आजकल ट्रेंड में चल रहा हैष टेग भी यूज किया. #throwbackthursday आजकल फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर हैष टेग यूज किया जा रहा है. इस हैष टेग में लोग अपनी अतीत की यादों और अपने किस्सों को शेयर कर रहे हैं. इस ट्रेंड में अभी तक करोड़ों लोग अपने अनुभव और यादों को साझा कर चुके हैं. गौरतलब है कि संजय दत्त के जीवन पर राजकुमार हिरानी फिल्म बना रहे हैं जिसमें रनबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.

Same To Same! संजय दत्त की बायोपिक से लीक हुआ रणबीर कपूर का लुक

बिग बॉस 11: हिना खान ने दंगल की हीरोईन साक्षी तंवर पर किया भद्दा कमेंट, सोशल मीडिया पर गौहर खान ने लगाई क्लास

https://youtu.be/mjBORgMQyEs?list=RDmjBORgMQyEs

https://youtu.be/gLNwURKAmu8?list=RDmjBORgMQyEs

Tags

Advertisement