जेल में बिताए समय ने मेरा गुरूर तोड़ दिया- संजय दत्त

रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की बायोपिक संजू सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बीच संजय दत्त ने जेल में बिताए अपने अनुभव शेयर किए हैं. संजय दत्त ने कहा कि जेल में बिताए गए समय ने मुझे कई चीजों का एहसास दिलाया. यहां मेरा अहंकार टूट गया. संजय दत्त ने अवैध हथियार रखने के मामले में 2016 में अपनी सजा पूरी कर ली है. राजकुमार हीरानी ने संजू में उनके जीवन के कुछ पहलुओं को सामने रखा है.

Advertisement
जेल में बिताए समय ने मेरा गुरूर तोड़ दिया- संजय दत्त

Aanchal Pandey

  • June 29, 2018 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की बायोपिक संजू रिलीज हो गई है. फिल्म को काफी सराहा जा रहा है. इस फिल्म के जरिए लोग लोग संजय दत्त के जीवन के कुछ खास पहलुओं से रूबरू हुए हैं. इस बीच संजय दत्त ने जेल से जुड़े सफर का खुलासा किया है. संजय दत्त ने समाचार एजेंसी को दिए एक बयान में कहा कि जेल में बिताए दिनों ने उनका ईगो तोड़ने में मदद की. अहंकार टूटने से वे बेहतर इंसान बन सके. इस दौरान मैंने सकारात्मक पक्ष को देखा जिसने मुझे अच्छा इंसान बना दिया.

संजय दत्त ने कहा कि परिवार और अपने प्रियजनों से दूर रहना मेरे लिए एक चेलैंज था. जेल में मैंने सीखा कि मैं यहां कैसे अपने शरीर को एक परफेक्ट शेप में रख सकता हूं. इसके लिए मैंने कचरे के डिब्बे और मिट्टी के बर्तनों में वजन भरकर डंबल की तरह इस्तेमाल किया. हम छह महीने में एक कल्चरल प्रोग्राम रखते थे, जिसके लिए मैंने अन्य कैदियों को डायलॉग बोलना, गाना और डांस सिखाया. इन लोगों ने बुरे समय में मुझे प्रोत्साहित किया और तनाव से उबारा. इस तरह ये लोग मेरा परिवार बन गए थे.

संजय दत्त ने 1981 में रॉकी के जरिए बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें नशे की लत लग चुकी थी जिससे उन्होंने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को खतरे में डाल दिया था. जब अवैध हथियार रखने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर सजा सुनाई गई तो उनकी जिंदगी बदतर हो गई थी. यह मामला 1993 में मुंबई सीरियल विस्फोट से संबंधित था जिसमें संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मुंबई सीरियल ब्लास्ट में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे और कई सौ घायल हुए थे.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893525174045392/

संजय दत्त के फैन उनकी लाइफ के कुछ पहलू राजकुमार हीरानी की फिल्म संजू में देख सकेंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त की जिंदगी जीते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म के ट्रेलर में एक सीन में संजय दत्त को जेल के ओवरफ्लो टॉयलेट में हताशा से भरा दिखाया गया है जिसे फिल्म से हटा लिया गया है. तीन बच्चों के पिता संजय दत्त कहते हैं कि जेल में बिताए समय ने उनकी एक बेहतर इंसान बनने में मदद की.

Tags

Advertisement