नई दिल्ली, हिंदी सिनेमा जगत को अपने अभिनय के दीपक से जलाने वाली अभिनेत्री नरगिस दत्त को सालों साल उनके अभिनयों के लिए याद किया जाता रहेगा. जहाँ आज उनकी पुण्यतिथि के दिन उनके बेटे और विवादित फिल्मी सितारे संजय दत्त ने उन्हें याद किया है.
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस को अब उनके बेटे और इंडस्ट्री के स्टार संजय दत्त ने ट्विटर पर अपनी एक पोस्ट के जरिये याद किया है. उन्होंने अपनी माँ की पुण्यतिथि के दिन उनके लिए एक भावुक पोस्ट लिखकर साझा की है. जिसमें उन्होंने अभिनेत्री को याद करते हुए लिखा, “कोई भी ऐसा पल नहीं होता जब मैं आपको याद नहीं करता. मां आप मेरे जीवन का आधार थीं और मेरी आत्मा की ताकत.”
इस पोस्ट के साथ अभिनेता ने अपनी माँ की कुछ पुरानी खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की है. ये तस्वीरें उस ज़माने की हैं जब फिल्में ब्लैक और वाइट हुआ करती थी. फिल्मों की दुनिया में स्त्री अभिनय को लेकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली और इतिहास की कुछ बड़ी यादगार फिल्मों का हिस्सा रहने वाली अभिनेत्री नरगिस को सिनेमा जगत सालों साल तक याद करता रहेगा. 3 मई 1981 के दिन नरगिस दत्त का निधन पैनक्रिएटिक कैंसर के कारण हो गया था. वह काफी लम्बे समय से इस बीमारी से लड़ रही थीं. जहां आखिर में वह जीवन की जंग हर गयीं.
मालूम हो संजय दत्त के लिए उनकी माता का निधन सबसे दुखद रहा था. नरगिस ने इस दुनिया को तब अलविदा कहा था जब संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी को रिलीज़ होने में सिर्फ तीन दिन ही बचे थे. जिस समय उनका निधन हुआ वह केवल 51 वर्ष की थी. नरगिस दत्त हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. जिन्होंने कभी सिनेमा जगत की चोटी को छूआ था. उनकी कुछ चुनिंदा मास्टरपीस फिल्में, बरसात, रात और दिन, आवारा, श्री 420, मदर इंडिया और रात-दिन हैं.
यह भी पढ़े:
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…