Sanjay Dutt Get Legal Notice On Prasthanam Hindi Remake: फिल्म प्रस्थानम का रीमेक बनाने के लिए शेमारू ने संजय दत्त, उनकी पत्नी और डायरेक्टर देव कट्टा थमाया लीगल नोटिस कहा- फिल्म के राइट्स शेमारू के पास हैं और इसके चलते किसी को भी इस फिल्म का रीमेक बनाने का कोई हक नहीं है. नोटिस में शेमारू ने संजय दत्त, मान्यत और देवा से इस नोटिस का जवाब 72 घंटों में देने की मांग की गई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त इन दिनों अपनी फिल्म प्रस्थानम को लेकर चर्चा में हैं. प्रस्थानम तेलुगू कल्ट क्लासिक मूवी है जिसका रीमेक संजय दत्त प्रड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन देव कट्टा द्वारा किया जा रहा है इसका तेलुगू वर्जन का निर्देश भी देव कट्टा ने ही किया था. फिल्म प्रस्थानम में संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं. प्रस्थानम एक ताकतवर पॉलीटिकल लीडर और उसके इपने पारिवारिक रिश्तों की कहानी पर आधारित है.
हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म का टीजर संजय दत्त के जन्मदिन यानी 29 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी शेमारू द्वारा संजय दत्त, उनकी पत्नी मान्याता और फिल्म डायरेक्टर देव कट्टा को लीगल नोटिस भेजा है. इस लीगल नोटिस के अनुसार फिल्म के राइट्स शेमारू के पास हैं और इसके चलते किसी को भी इस फिल्म का रीमेक बनाने का कोई हक नहीं है. शेमारू ने संजय दत्त, मान्यत और देवा से इस नोटिस का जवाब 72 घंटों में देने की मांग की गई है.
https://www.instagram.com/p/B0YhYNxnL3m/?utm_source=ig_embed
https://youtu.be/18KjArlWORQ
इस खबर की पुष्टी करते हुए शेमारू के हेड केतन मारू ने कहा कि हां हमने संजय दत्त, मान्यत और देव को लीगल नोटिस भेजा है. हम इस फिल्म की कुछ रकम तो मांग करेंगे ही. फिल्म प्रस्थानम के राइट्स हमारे पास हैं और हमने उन्हें जैमिनी से लिया था. केतन का कहना है कि बिना वजह उनके लिए परेशानी खड़ी करना हमारा इरादा नहीं है. हम साथ मिलकर बैठने और बात करने के लिए भी तैयार हैं.
बता दें फिल्म प्रस्थानम में संजय के साथ मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अमायरा दस्तूर और अली फजल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. हाल ही में संजय दत्त ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ मोशन पोस्टर शेयर किया था. प्रस्थानम 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.