Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanjay Dutt film Prasthanam Teaser Social Media Celeb Reaction: प्रस्थानम के धमाकेदार टीजर में संजय दत्त के जबरदस्त डायलॉग और अभिनय ने फैंस से लेकर सितारों के रौंगटे खड़े कर दिए

Sanjay Dutt film Prasthanam Teaser Social Media Celeb Reaction: प्रस्थानम के धमाकेदार टीजर में संजय दत्त के जबरदस्त डायलॉग और अभिनय ने फैंस से लेकर सितारों के रौंगटे खड़े कर दिए

Sanjay Dutt film Prasthanam Teaser Social Media Celeb Reaction: बॉलीवुड में खलनायक के नाम से फेमस संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म प्रस्थानम का टीजर रिलीज किया गया है. ये धमाकदार टीजर में आपको एक्शन, थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा से भरपूर को देखने को मिलेगा. संजय दत्त का टीजर रिलीज होते ही फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Sanjay Dutt film Prasthanam Teaser Social Media Celeb Reaction
  • July 29, 2019 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई.बॉलीवुड में खलनायक के नाम से फेमस संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म प्रस्थानम का टीजर रिलीज किया गया है. ये धमाकदार टीजर में आपको एक्शन, थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा से भरपूर को देखने को मिलेगा. संजय दत्त का टीजर रिलीज होते ही फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर संजय दत्त के टीजर को काफी पंसद किया जा रहा है. उनके जन्मदिन पर रिलीज गए टीजर को देखकर फैन्स संजय दत्त को बधाइयां भी दे रहे है. साथ ही फिल्म के टीजर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने टीजर के देखकर कहा संजू इज बैक वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये ढाड़ी वाला लुक नहीं चेलगा इतना भी खास नहीं है.

कह सकते हैं कि टीजर को देखकर फैन्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है. एक तरफ फैन्स इस टीजर को काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ फैन्स इस टीजर को देखकर कुछ खास नहीं बता रहे हैं. बता दें संजय दत्त के इस वीडियो को देखकर तारीफ तो कर रहे हैं लेकिन टीजर से ज्यादा उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. संजय दत्त इस टीजर में पूरे गुंडे के लुक में नजर आ रहे हैं. 

 फिल्म की कास्ट की बात करें तो मनीषा कोईराला, चंकी पांडे, अली फजल जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे. बता दें कि इस फिल्म के अलावा भी आज ही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में संजय दत्त की एंट्री हुई है और इस फिल्म में संजय ‘अधीरा’ नामक एक शख्स का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं बात करें संजय दत्त की फिल्मों की तो वह फिल्म कलंक में भी नजर आ चुके हैं. जिसके बाद संजय दत्त अपनी फिल्म प्रस्थानम के लिए पूरे तरह से तैयार हैं. 

Sanjay Dutt film Prasthanam Teaser Social Media Celeb Reaction: प्रस्थानम के धमाकेदार टीजर में संजय दत्त के जबरदस्त डायलॉग और अभिनय ने फैंस से लेकर सितारों के रौंगटे खड़े कर दिए

Sanjay Dutt Prasthanam Teaser Released, Watch Video: संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुआ उनकी फिल्म प्रस्थानम का धमाकेदार टीजर, देखें वीडियो

Tags

Advertisement