Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanjay Dutt Prasthanam Teaser Released, Watch Video: संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुआ उनकी फिल्म प्रस्थानम का धमाकेदार टीजर, देखें वीडियो

Sanjay Dutt Prasthanam Teaser Released, Watch Video: संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुआ उनकी फिल्म प्रस्थानम का धमाकेदार टीजर, देखें वीडियो

Sanjay Dutt film Prasthanam Teaser Released, Watch Video: बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त के 60वें जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम का टीजर रिलीज किया गया है. जी हां प्रस्थानम का धमाकेदाऱ ट्रेलर रिलीज हो गया है. संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम का टीजर एक्शन, थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा से भरपूर है.

Advertisement
Sanjay Dutt film Prasthanam Teaser Social Media Celeb Reaction
  • July 29, 2019 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त के 60वें जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम का टीजर रिलीज किया गया है. जी हां प्रस्थानम का धमाकेदाऱ ट्रेलर रिलीज हो गया है. संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम का टीजर एक्शन, थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा से भरपूर है. फिल्म प्रस्थानम से संजय दत्त बतौर निर्माता बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं. संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम साल 2010 में आई तेलुगू फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक है.

प्रस्थानम का टीजर एक्शन से भरपूर है. प्रस्थानम के टीजर में संजय एक बाहुबली राजनेता के लुक में नजर आ रहे हैं. चंद सेकेंड का प्रस्थानम की टीजर काफी दमदार है, जिसमें पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिल रहा है. प्रस्थानम के टीजर में सभी मुख्य किरदारों की झलक दिखाई गयी है. टीजर में एक बेहद दमदार लाइन सुनने के मिल रही है वो लाइन है-हुक लाइन हक दोगे तो रामायण शुरू होगी, छीनोगे तो महाभारत जो कि प्रस्थानम के टीजर को और भी दमदार बना रही है.

प्रस्थानम के इस टीजर को देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि संजय दत्त इसमें एक ताकतवर बाहुबली और महत्वकांक्षी राजनेता के रोल में नजर आएंगे. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म प्रस्थानम के टीजर के साथ – साथ फिल्म केजीएफ 2 से भी उनका बेहद दमदार लुक शेयर किया गया है. केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त अधीरा के किरदान में नजर आएंगे.

Sanjay Dutt as Adheera in KGF Chapter 2 Look Poster: केजीएफ 2 से सामने आया संजय दत्त का दमदार लुक, अधीरा के अवतार में खलनायक की वापसी

Happy Birthday Sanjay Dutt: संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर, जानें संजू बाबा का फिल्मों से लेकर जेल तक का रोमांचक सफर

Tags

Advertisement