मुंबई: एक्टिंग तो उन्होंने बचपन से ही सीखनी शुरू कर दी थी, लेकिन स्टारडम ने उन्हें ऐसे रास्तों पर लेकर आ गई जहां वह विवादों में फंसते चले गए. लेकिन इन तमाम परेशानियों के बीच ज़्यादा चर्चा उनकी प्रेम कहानियों की होती है. हम बात कर रहे है बॉलीवुड के खलनायक यानी संजय दत्त की, जिन्होंने 29 जुलाई,1959 के दिन एक्टर सुनील दत्त और एक्ट्रेस नरगिस दत्त के घर जन्म लिया था. आज जन्मदिन स्पेशल में हम संजय दत्त के अफेयर्स के किस्सों की सच्चाई बता रहे हैं.
दरअसल साल 1981 में फिल्म रॉकी से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले संजय दत्त ने अभी तक 187 से अधिक फिल्मों में काम किया है. इनमें नायक से लेकर खलनायक तक की भूमिका शामिल हैं. वहीं संजय दत्त की 308 गर्लफ्रेंड्स होने का दावा किया जाता है, जो कि हकीकत है. दरअसल बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित संजू नाम की फिल्म बन चुकी है. साल 2008 में आई फिल्म संजू में उन्होंने खुद ही 308 लड़कियों से उनका अफेयर होने की बात कबूली थी.
बता दें कि संजय दत्त ने साल 1987 के समय ऋचा शर्मा से शादी की थी. वहीं संजय दत्त और ऋचा शर्मा की शादी के कुछ ही दिन बाद ऋचा शर्मा को ब्रेन ट्यूमर हो गया था, जिसके इलाज के लिए वह अमेरिका चली गई थीं. उस बीच वह बॉलीवुड में व्यस्त हो गए थे. बताया जाता है कि साल 1991 में साजन फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. वहीं जब संजय दत्त और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के अफेयर की खबरें ऋचा शर्मा तक पहुंचीं तो वह इलाज छोड़कर भारत वापस आ गईं. उस समय अपनीं पत्नी ऋचा को लेने के लिए संजय दत्त एयरपोर्ट तक नहीं गए थे.
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…