नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मालिक और भारतीय बैडमिंटन प्लेयर सानिया मिर्ज़ा की शादी चर्चा में बनी हुई है. बीते दिनों बात शोएब मालिक के और अभिनेत्री आयशा ओमर के बोल्ड फोटोशूट से लेकर सानिया शोएब के तलाक तक जा पहुंची थी. जहां दोनों के रिश्तों में दरार की खबरें कई हफ़्तों से चल रही है. सानिया और शोएब की शादी टूटने के पीछे का कारण पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा को बताया जा रहा है. इसी बीच खबर ये भी है कि आयशा और शोएब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इन ख़बरों पर क्या कहती हैं अभिनेत्री आयशा ओमर? आइए जानते हैं.
आयशा उमर ने शोएब मलिक संग अफेयर की ख़बरों को लेकर पहली बार कुछ कहा है. सानिया मिर्ज़ा और शोएब की शादी टूटने की खबर पर सोशल मीडिया पर आयशा को बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. जहां अभिनेत्री को कई यूज़र ने खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी. अब पूरे विवाद पर आयशा का जवाब वायरल हो रहा है. दरअसल हाल ही में एक सोशल मीडिया यूज़र ने आयशा से सवाल किया था जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले पर जवाब दिया. यूज़र पूछता है- क्या आप दोनों का शादी का प्रोग्राम है?
इसपर आयशा जवाब देती हैं- जी नहीं, बिल्कुल नहीं. उनकी शादी हो चुकी है और वो अपनी बीवी के साथ बहुत खुश हैं. मैं दोनों शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की बहुत इज्जत करती हूं. शोएब और मैं एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे का काफी ख्याल रखते हैं. ऐसे रिश्ते भी होते हैं दुनिया में लोगों के बीच. गैलक्सी लॉलीवुड ने उनका जवाब शेयर किया है.
हालांकि इन खबरों को लेकर कयास लगाई जा रही है कि तलाक की कहबर जानबूझकर फैलाई जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे ही शोएब और सानिया की तलाक की खबरें सामने आईं उसके कुछ समय बाद ही इस कपल ने अपने नए शो का ऐलान कर दिया. जानकारी के अनुसार ये एक टॉक शो होगा जिसका नाम ‘द मिर्जा- मलिक शो’ है. शोएब और सानिया, दोनों मिलकर ही इस शो को होस्ट करने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…