Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sania-Shoaib Divorce: शोएब मलिक की शादी के बाद सानिया मिर्जा के पिता का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?

Sania-Shoaib Divorce: शोएब मलिक की शादी के बाद सानिया मिर्जा के पिता का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने दोबारा शादी कर ली है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ अपनी शादी की खबर खुद शोएब ने प्रकाशित की और पुष्टि की है। ये घटना उस वक्त हुई थी जब शोएब और सानिया के तलाक की खबरें आई थीं। इस दौरान सानिया(Sania-Shoaib Divorce) के […]

Advertisement
Sania-Shoaib Divorce
  • January 20, 2024 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने दोबारा शादी कर ली है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ अपनी शादी की खबर खुद शोएब ने प्रकाशित की और पुष्टि की है। ये घटना उस वक्त हुई थी जब शोएब और सानिया के तलाक की खबरें आई थीं। इस दौरान सानिया(Sania-Shoaib Divorce) के पिता इमरान मिर्जा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि तलाक शोएब ने नहीं बल्कि सानिया ने दिया था।

इमरान मिर्जा ने क्या कहा?

बता दें कि पिता इमरान मिर्जा ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान(Sania-Shoaib Divorce) में कहा कि यह ‘खुला’ था। इसमें एक मुस्लिम महिला को अपने पति को एकतरफा तलाक देने के अधिकार है। बता दें कि ‘खुला’ का इच्छा सिर्फ बीवी ही रख सकती है।

जानें क्या होता है ‘खुला’?

खुला, तलाक का ही एक अन्य रूप है। इसमें बस इतना अंतर है कि यह महिला की तरफ से लिया जा सकता है। बता दें कि खुला के जरिए महिला अपने शौहर से संबंध तोड़ सकती है और तलाक में पुरुष अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला करता है। इस तरह के तलाक जिक्र ‘कुरान’ और ‘हदीस’ में भी है।

गौरतलब है कि ‘खुला’ के लिए पति और बीवी दोनों की सहमति होनी जरूरी होती है। जानकारी दे दें कि खुला की प्रक्रिया उन मुस्लिम महिलाओं को सम्मानजनक और तरीके से तलाक लेने का विकल्प प्रदान करती है जो अपनी शादी से नाखुश हैं। वहीं तलाक दिए जाने के बाद पत्नी को या तो अपनी जायदाद का कुछ हिस्सा उसको वापस करना पड़ता है या तो अपने कुछ अधिकार छोड़ने पड़ते हैं।

यह भी पढ़े:

Advertisement