बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत की शूटिंग को पूरी कर सलमान खान पिछले दिनों दबंग टूर के लिए दुबई पहुंचे थे. हालांकि, मौसम खराब होने के वजह से सलमान खान के शो को रद्द करना पड़ा था, जिसके चलते सभी फैंस मायूस नजर आए. लेकिन इस बीच कोई था जो सलमान खान से मिलने के बाद बहुत खुश था.
जी हां, वो थीं टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा. दुबई में सानिया मिर्जा ने सलमान खान से मुलाकात की. साथ ही सानिया मिर्जा ने मुलाकात की फोटो अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस पर शेयर की है. साथ ही उन्होंने उस पर लिखा- फैमिली. फोटो में दोनों को साधारण से पोज में देखा जा सकता है.
वही 15 मार्च को होने वाले शो से पहले, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, प्रभुदेवा, कैटरीना कैफ और डेज़ी शाह और कई लोग इस शो का हिस्सा बनने के लिए दुबई पहुंचे थे. सलमान खान ने अपने फैंस के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि दुबई, आ गए हम स्वागत नहीं करोगे हमारा ?
खबर के अनुसार वहां हुई बारिश के चलते शो को रोकना पड़ा. सानिया मिर्ज़ा कई दिनों से दुबई में हैं और उन्होंने इशाक़ादे की अदाकारा परिणीति चोपड़ा के साथ दुबई में एक कैफे में कॉफ़ी पी और सोशल मीडिया पर परी के साथ फोटो भी पोस्ट की.
हालांकि, दुबई में दबंग टूर को बीच में ही बंद कर दिया गया, लेकिन सलमान खान के अपने सभी फैंस की नाराजगी का इलाज करते हुए है कि दबंग की तीसरी किस्त इस साल 2 अप्रैल को जाएगी और प्रभुदेवा फिल्म का निर्देशन करेंगे.
फिलहाल तो सलमान अब्बाल जफर के फिल्म भारत में नजर आने वाले हैं. उनके साथ-साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, आसिफ शेख, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका में नजर आएंगे.
इसके अलावा बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अब तक कई सारे नए चेहरों को फिल्म में काम करने का मौका दिया है. वहीं जल्द ही मोहनीष बहल की बेटी प्रनूतन और जहीर इकबाल की भी फिल्म नोटबुक भी रिलीज होने के लिए तैयार है. लेकिन इन सबके अलावा अब सलमान खान बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस को अपने बैनर की फिल्म में काम देने वाले हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…