नई दिल्ली: इस बार कपिल शर्मा के शो में कपिल और उनके जोक्स दोनों पर सानिया मिर्जा अकेली भारी पड़ती नजर आईं. जितना पूरी टीम मिलकर हंसा रही थी उतना ही ज्यादा सानिया मिर्जा भी सबको हंसा रही थीं.
शो की शुरुआत से ही कपिल ने अपने रॉयल अंदाज में अपने मेहमानों की टांग खींचते नज़र आए. लेकिन सानिया मिर्जा उनके हर सवाल का मुंहतोड़ जवाब देती दिखीं. इस शो में कपिल जैसे ही कोई और भी जोक क्रैक करते ओर उसका मजेदार जवाब सानिया के पास जरूर मौजूद होता.
शो के बीच ही सानिया मिर्जा को उनके बचपन के दिन याद दिलाते हुए कपिल कहते हैं कि आपने तो काफी टीवी सीरियल्स देखें हैं अपने जमाने में एक वैसा ही एक्ट करते हैं.
सास बनकर कपिल शर्मा ने रोल में बहू सानिया की बनाई चाय मांगकर जब उसकी बुराई करना शुरू करते हैं. तो सानिया उन्हें सीधी और सटीक जवाब देती हैं. क्योंकि सास बने कपिल बहू की काफी बुराई करते हुए उन्हें बुरा-भला कहते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए सानिया मिर्जा कहती हैं, ”ये किन जाहिलों में मैंने शादी कर ली”.
सानिया से जब कपिल ने सवाल किया कि आपकी अगर बायोपिक बने तो आपका रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कौन सी होनी चाहिए. इसके जवाब में सानिया कहती हैं कि वो खुद अपना रोल निभाना चाहेंगी.और इसके अलावा, कपिल जब उनसे शाहरुख के हवाले से कहते हैं कि सानिया की बायोपिक में उन्होंने कहा था कि वो आपके लव इंट्रेस्ट बनना चाहेंगे. इस पर सानिया ने कहा, ”अभी पहले मैं लव इंट्रेस्ट ढूंढ तो लूं. लेकिन अगर शाहरुख होंगे तो मैं खुद फिल्म में काम करूंगी और अक्षय होंगे तो मैं बिलकुल करूंगी.”
कपिल खिलाड़ियों के साथ हमेशा हंसी-मजाक करते रहते हैं और कहते हैं कि आप लोग गोल्ड मेडल पर जोक क्रैक करते हैं. इसके जवाब में सानिया मिर्ज़ा तुरंत कहती हैं, ‘तू पागल है’. कपिल मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि अगर मैं अपनी बीवी से ज्यादा किसी से डरता हूं तो वो सिर्फ सानिया ही हैं. लेकिन ये सब कुछ ज्यादा मजेदार तरीके से बोला गया. सीरियस कुछ भी नहीं था. इस शो में सानिया मिर्जा ने भी हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
Also read…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…
उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्हें साल…