Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sania Mirza Biopic: सिनेमाई पर्दे पर दिखेगी सानिया मिर्जा की बायोपिक, रॉनी स्क्रूवाला बनाएंगे टेनिस सनसनी पर फिल्म

Sania Mirza Biopic: सिनेमाई पर्दे पर दिखेगी सानिया मिर्जा की बायोपिक, रॉनी स्क्रूवाला बनाएंगे टेनिस सनसनी पर फिल्म

Sania Mirza Biopic: भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के जीवन पर सिनेमा का निर्माण किया जाएगा. शुक्रवार को स्वयं सानिया ने इस बात का ऐलान किया. सानिया की बायोपिक फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला बनाएंगे. जल्द ही इस फिल्म से जुड़ी अन्य महत्तवपूर्ण जानकारियां सामने आएगी.

Advertisement
sania-mirza-biopic
  • February 8, 2019 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. Sania Mirza Biopic: भारत की मशहूर महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के जीवन पर बायोपिक बन रही है. इस बात का खुलासा शुक्रवार को सानिया मिर्जा ने खुद किया है. हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची सानिया मिर्जा ने यह बताया कि उनकी जीवनी पर फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला एक फिल्म बना रहे हैं. सानिया ने बताया कि उन्होंने रॉनी स्क्रूवाला के साथ अपनी बायोपिक के लिए कॉट्रैक्ट किया है. इस फिल्म के निर्माण का शुरुआती काम शुरू हो चुका है.

बायोपिक के बारे में बताते हुए सानिया मिर्जा ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है. बातचीत के बाद हमने कॉट्रैक्ट पर अपनी मंजूरी दे दी है. अब हम आगे के काम में जुटे हैं. टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की भारत हीं नही कई अन्य देशों में भी लोकप्रियता है. वह टेनिस के सबसे बड़े टूर्नामेंट ग्रैंड स्लैम जीतने वाली भारत की इकलौती महिला टेनिस प्लेयर हैं. उन्होंने डबल्स में यह खिताब जीता था.

सानिया मिर्जा ने कहा कि मेरी कहानी होने के कारण इस फिल्म के बारे में मेरा ऑब्जरवेशन अहम हो जाता है. बायोपिक के बारे में बात करते हुए सानिया मिर्जा ने बताया कि अभी शुरुआती चरण में है. इसलिए आज हमने केवल इसका ऐलान किया है. अब इसे डायरेक्टर के पास भेजा जाएगा. जिसके बाद स्टार कास्ट पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

गौरतलब हो कि भारत में खिलाड़ियों की बायोपिक फिल्में अच्छी कमाई करने में सफल होती रही है. महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म, मिल्खा सिंह पर बनी फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर बंपर कमाई की थी. मैरीकॉम पर बनी फिल्म भी सफल साबित हुई थी. अब देखना है कि सानिया मिर्जा पर बनने वाली फिल्म कितनी सफल हो सकती है.

The Kapil Sharma Show: जब सानिया मिर्जा ने कपिल शर्मा से पूछ ली ये बात, शर्म से लाल हो गए कपिल शर्मा 

Sania Mirza Shoaib Malik Son Izhaan First Photo: बेटे इजान संग सानिया मिर्जा ने देखा पति शोएब मलिक का मैच, फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल 

Tags

Advertisement