Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘संदीप और पिंकी फरार’ फिल्म से अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा का नया लुक रिलीज

‘संदीप और पिंकी फरार’ फिल्म से अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा का नया लुक रिलीज

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की नई फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' का नया लुक जारी किया है. नए लुक में परिणीति किसी शॉपिंग इलाके में खड़ी है. उन्होंने गरम कपड़े पहने हुए है. वही अर्जुन कपूर छोटे बालों और मूंछो में है. फिल्म में परिणीति कॉरपोरेट महिला के किरदार में नजर आने वाली है. वहीं अर्जुन कपूर हरियाणवी पुलिस वाले के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म 3 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.

Advertisement
sandeep or pinky faraar: arjun kapoor and parineeti chopra new look released
  • March 28, 2018 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ का नया लुक जारी किया गया है. परिणीति किसी शॉपिंग इलाके में खड़ी है. उन्होंने गरम कपड़े पहने हुए है. वही अर्जुन कपूर छोटे बालों और मूंछो में है. फिल्म में परिणीति के लुक से लग रहा है वह कॉरपोरेट दुनिया के एक बड़े चेहरे के किरदार निभा रही हैं. वहीं अर्जुन कपूर हरियाणवी पुलिस वाले के किरदार में नजर आने वाले हैं.

फिल्म को दिबाकर बनर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म यश राज बैनर तले बन रही है. फिल्म 3 अगस्त 2018 को रिलीज होगी. अर्जुन कपूर और परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म में अपने लुक शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में अर्जुन कपूर आइटम नंबर किया है. इससे पहले फिल्म इश्कजादे में उनके आइटम नंबर को काफी पसंद किया गया था. अर्जुन कपूर और परिणीति फिल्म इश्कजादे में नजर आएं थे. अर्जुन कपूर की डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में दोनों जोड़ी को काफी पसंद किया था.

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा फिल्म नमस्ते इग्लैंड में भी नजर आने वाले है. नमस्ते इग्लैंड फिल्म की शूटिंग पजांब में हो रही है. पहली फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गाया था. परिणीति को उनकी पहली ही फिल्म में एक्टिंग के लिए काफी सराहा गया था. परिणीति ने फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में परिणीति की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. उसके बाद परिणीति अर्जुन कपूर के साथ फिल्म इश्कजादे में दिखाई दी थी.

https://www.instagram.com/p/Bg2o4DGhzzv/?taken-by=arjunkapoor

https://www.instagram.com/p/Bg2r_wtlk87/?taken-by=parineetichopra

अक्षय कुमार की हीरोइन मौनी रॉय ने किया धमाल, वाइट ड्रेस में पोस्ट की मदहोश करने वाली तस्वीरें

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि का दूसरा शेड्यूल पूरा, जश्न में डूबी पूरी टीम

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने कराया टॉपलेस फोटोशूट, बोल्ड टैटू से मचाई सनसनी

 

Tags

Advertisement