Sandeep Khosla's Diwali Bash: दीवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है. ऐसे में बॉलीवुड की पार्टियां भी शुरु हो चुकी हैं. ऐसे में सबसे पहले संदीप खोसला के दीवाली बैश में कई बड़े सितारे पहुंचे जिनमें अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, अंगद बेदी, ईशा गुप्ता, सुजैन रोशन जैसे कई सितारे पहुंचे थे
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. दिवाली के त्यौहार को सिर्फ चार दिन बाकी हैं और बॉलीवुड में पार्टियां शुरू हो गई हैं. डिजाइनर संदीप खोसला ने अपने दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी रखी थी. पार्टी की थीम ब्लैक रखी गई थी क्योंकि सबसे अधिक सेलिब्रिटीज को इसी रंग की ड्रेस में देखा गया. पार्टी में मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, स्वरा भास्कर, श्वेता बच्चन, अनन्या पांडे, ईशा गुप्ता समेत करण जौहर और सुजैन रोशन भी पहुंचे थे. कर्ल बालों के लुक में पहुंचीं श्रद्धा कपूर ने भी पार्टी में अपने जलवे बिखेरे.
पार्टी में कपल के रूप में पहुंचे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के लव अफेयर के चर्चे इन दिनों बॉलीवुड में छाए हैं. हालांकि दोनों पार्टी से अलग अलग गाड़ियों में निकले. मलाइका ने अरबाज खान के साथ 19 साल शादी का रिश्ता तोड़ दिया था. उनके दो बेटे हैं. हालांकि दोनों ही अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं लेकिन हाल ही में अरबाज ने एक बयान में कहा था कि मैंने 19 साल तक इस शादी को बचाए रखने की कोशिश की लेकिन आखिरकार मैं हार गया.
जायेद खान, सिकंदर खेर और मसाबा गुप्ता भी इस पार्टी में पहुंचे थे. दीवाली पर एकता कपूर, आमिर खान और अमिताभ बच्चन द्वारा दी जाने वाली पार्टी का बॉलीवुड को अभी भी इंतजार है. इसके अलावा 4 नवंबर को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी एक बड़ी पार्टी देने वाले हैं. बता दें कि बॉलीवुड की इन पार्टियों से कई नए अफेयर्स सामने आते रहे हैं और साथ ही कई खुलासे भी इन पार्टियों में होते हैं.
https://www.instagram.com/p/BpsLRUwjRzB/
https://www.instagram.com/p/Bps55Lhj417/
https://www.instagram.com/p/BpsL6-3jNqg/
https://www.instagram.com/p/BpsDsRajxk6/
https://www.instagram.com/p/BpsDfZpD0q2/
https://www.instagram.com/p/Bpr9QEQD79j/