Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sana Khan Birthday: सना खान ने बॉलीवुड की शानो शौकत छोड़ मौलवी से किया निकाह, प्यार में धोखा खाने पर टूट गई थीं

Sana Khan Birthday: सना खान ने बॉलीवुड की शानो शौकत छोड़ मौलवी से किया निकाह, प्यार में धोखा खाने पर टूट गई थीं

  मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘जय हो’ और टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से अचानक से शोहरत पाने वाली सना खान मनोरंजन की जगत के गलियारे से ओझल हो गई थी। लेकिन एक दम अचानक से साल 2020 में फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई और इस्लाम का रास्ता अपना लिया। आपको बता दें कि […]

Advertisement
Sana Khan Birthday:
  • August 21, 2022 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘जय हो’ और टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से अचानक से शोहरत पाने वाली सना खान मनोरंजन की जगत के गलियारे से ओझल हो गई थी। लेकिन एक दम अचानक से साल 2020 में फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई और इस्लाम का रास्ता अपना लिया। आपको बता दें कि आज यानी 21 अगस्त को सना खान का 34वां जन्मदिन है। तो चलिए आपको उनके बारें कुछ खास बातें बताते हैं।

बिग बॉस से मिली पहचान

बता दें कि सना खान ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में ‘ये है हाई सोसायटी’ से की थी। इसके बाद सना ने ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘धन धना धन’ गोल जैसी फिल्मों में भी काम किया। वहीं, बॉलीवुड के अलावा सना ने तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। लेकिन उन्हें असली पहचान ‘बिग बॉस 6’ से मिली। इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया और उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई। सना जब शो से बाहर आईं तो उन्हें सलमान खान की 2014 में आई फिल्म ‘जय हो’ में भी काम करने का अवसर मिला। जिसके बाद सना ‘वजह तुम हो’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में भी दिखाई दी थीं।

ब्रेकअप के बाद आईं लाइमलाइट में

दरअसल, सना खान कोरियोग्राफर मेलविन लुईस के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों लंबे वक्त तक एक साथ रहे और फिर अचानक दोनों अलग हो गए। सना ने ब्रेकअप के बाद मेलविन लुईस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सना का कहना था कि लुईस उनका इस्तेमाल कर रहे थे। बताया ऐसा भी जाता है ब्रेकअप के बाद सना डिप्रेशन में चली गईं और उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि कुछ समय बाद वह ठीक हो गईं।

अचानक छोड़ा बॉलीवुड

गौरतलब है कि एक दिन अचानक से सना खान ने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने इस्लाम के लिए बॉलीवुड छोड़ने के बारे में बताया। सना के इस फैसले ने सभी को चौका दिया था। वहीं, नवंबर 2020 में सना ने मौलाना अनस सईद से निकाह कर लिया और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं। इसके साथ सना ने लिखा था कि शादी का फैसला एक दिन में नहीं लिया जाता। उन्होंने सालों से अपनी जिंदगी में ऐसे इंसान की दुआ मांगी है। शादी के बाद अब सना ने बुर्के को अपना लिया है। उनका कहना है कि वह अब अल्लाह के बताए रास्ते पर ही चलेंगी। वहीं, इन दिनों सना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने शौहर के साथ अक्सर ही दिखाई देती रहती है।

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Advertisement