नई दिल्ली: पूनम पांडे इस समय अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। इस दौरान फैंस से लेकर दिग्गज सितारे तक उनके इस पब्लिसिटी स्टंट पर आग बबूला होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं नामी डांसर संभावना सेठ(Sambhavna Seth) भी पूनम पांडे पर जमकर बरसी हैं। उन्होंने पूनम पांडे पर लोगों के इमोशन्स से खेलने का आरोप लगाया है।
जानकारी दे दें कि संभावना सेठ(Sambhavna Seth) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बोला है कि इस समय वो दुबई में हैं और उन्होंने जैसे ही पूनम पांडे की मौत की खबर सुनी तो वे काफी डिस्टर्ब हो गई थीं। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि जब हमें मालूम हुआ है कि जो इंसान कल मर चुका था, वो आज फिर से जिंदा हो गया है। तो इससे हमारे भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है।
वीडियो में संभावना सेठ पूछती हैं कि क्या ये कोई कैंसर अवेयरनेस का प्रोग्राम था, जिसकी वजह से आपको ये पीआर एक्टिविटी करना पड़ी?, अगर कल कोई रेप अवेयरनेस प्रोग्राम होगा तो आप क्या करोगे? किस तरह की ये पीआर एक्टिविटी है?, क्या आपके पीआर ने आपको बताया नहीं कि ये सब नहीं करना चाहिए, ये सब कर के आपको शर्म नहीं आई। यहां हर कोई कल डिस्टर्ब है और आप इस अवेयरनेस के नाम पर करोड़ों लोगों की हेल्थ के साथ खेले हो। कल मैं पूरे दिन बस यही सोचती रही कि एक 32 साल की लड़की चली गई।
यह भी पढ़ें-
हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्यूटी पार्लर…
गुजरात के भरूच से निर्भया रेप केस जैसा ही एक और मामला सामने आया है।…
आज का राशिफल बता रहा है कि आज का दिन वृष, तुला और कुंभ राशि…
भले ही कोहली इस वक्त रनों के लिए तरस रहे हों, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में…
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में फंडिंग बिल पास कर सरकारी…
तमन्ना ने साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म…