Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sambhavna Seth: पूनम पांडे पर बरसी संभावना सेठ, जानें क्या कहा

Sambhavna Seth: पूनम पांडे पर बरसी संभावना सेठ, जानें क्या कहा

नई दिल्ली: पूनम पांडे इस समय अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। इस दौरान फैंस से लेकर दिग्गज सितारे तक उनके इस पब्लिसिटी स्टंट पर आग बबूला होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं नामी डांसर संभावना सेठ(Sambhavna Seth) भी पूनम पांडे पर जमकर बरसी हैं। उन्होंने पूनम […]

Advertisement
Sambhavna Seth
  • February 3, 2024 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: पूनम पांडे इस समय अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। इस दौरान फैंस से लेकर दिग्गज सितारे तक उनके इस पब्लिसिटी स्टंट पर आग बबूला होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं नामी डांसर संभावना सेठ(Sambhavna Seth) भी पूनम पांडे पर जमकर बरसी हैं। उन्होंने पूनम पांडे पर लोगों के इमोशन्स से खेलने का आरोप लगाया है।

क्या कहा संभावना सेठ ने?

जानकारी दे दें कि संभावना सेठ(Sambhavna Seth) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बोला है कि इस समय वो दुबई में हैं और उन्होंने जैसे ही पूनम पांडे की मौत की खबर सुनी तो वे काफी डिस्टर्ब हो गई थीं। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि जब हमें मालूम हुआ है कि जो इंसान कल मर चुका था, वो आज फिर से जिंदा हो गया है। तो इससे हमारे भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है।

संभावना सेठ ने पूछा ये सवाल

वीडियो में संभावना सेठ पूछती हैं कि क्या ये कोई कैंसर अवेयरनेस का प्रोग्राम था, जिसकी वजह से आपको ये पीआर एक्टिविटी करना पड़ी?, अगर कल कोई रेप अवेयरनेस प्रोग्राम होगा तो आप क्या करोगे? किस तरह की ये पीआर एक्टिविटी है?, क्या आपके पीआर ने आपको बताया नहीं कि ये सब नहीं करना चाहिए, ये सब कर के आपको शर्म नहीं आई। यहां हर कोई कल डिस्टर्ब है और आप इस अवेयरनेस के नाम पर करोड़ों लोगों की हेल्थ के साथ खेले हो। कल मैं पूरे दिन बस यही सोचती रही कि एक 32 साल की लड़की चली गई।

यह भी पढ़ें- 

Advertisement