सम्राट पृथ्वीराज ने फैंस को किया नाराज, वीकेंड पर भी फेल हुई फिल्म

मुंबई : महज तीन दिनों के अंदर ही अक्षय कुमार की पृथ्वीराज धाराशायी होती नज़र आ रही है। जी हां! बी टाउन के खिलाड़ी कुमार की ये फिल्म फर्स्ट मंडे टेस्ट में भी फेल हो गई है। चौथे दिन यह फिल्म इंडिया से सिर्फ 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई । इतना ही नहीं फिल्म ने 4 दिन में करीब 45 करोड़ रुपए का बिजनेस ही किया है। वहीं पहले दिन की तुलना में फिल्म के कलेक्शन में करीब 50% से तक गिरावट आई है।

 

चौथे दिन कमाए सिर्फ 6 करोड़ रुपए

खबरों के अनुसार, 300 करोड़ के मेगा बजट में बनी इस फिल्म ने चौथे दिन में करीब 5 करोड़ रुपए तक ही कमाई की। इससे पहले फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को 16.10 करोड़, दूसरे दिन 12.60 करोड़ और पहले दिन 10.70 करोड़ की कमाई की थी।

 

फिल्म पर क्या बोले केआरके

इस मामले में बॉलीवुड क्रिटिक केआरके उर्फ़ कमाल आर खान ने एक बार फिर अक्षय की फिल्म की कमाई को लेकर तंज किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिये सम्राट पृथ्वीराज की कमाई का मजाक उड़ाया है। इस संबंध में कमाल ने दो ट्वीट किये हैं। जिनमें से एक में फिल्म की कमाई के बारे में लिखा है कि यह “फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने सोमवार को 4500 स्क्रीन्स से 4 करोड़ का कलेक्शन किया। ये अमाउंट बिजली के बिल के लिए काफी है.” उनका दूसरा ट्वीट भी कुछ इसी तरह का है जहां उन्होंने लिखा, “भले ही अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज अपने देश में डिजास्टर साबित हुई हो लेकिन ये अक्षय के होम सिटी टोरंटो, कनाडा में अच्छा बिजनेस कर रही है. विदेशों का यह बिज़नेस सबूत है कि अक्षय की होम सिटी के लोग उनके प्रति ईमानदार हैं। ”

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

box office collectionbox office collection prithvirajmajor box office collectionprithviraj 1st box office collectionprithviraj 1st day box office collectionprithviraj box office collectionprithviraj box office collection day 1prithviraj box office predictionprithviraj overseas box office collectionprithviraj worldwide box office collectionprithviraj worldwide box office collectionprithviraj box office collectionSAMRAT PRITHVIRAJsamrat prithviraj box office collectionsamrat prithviraj chauhan box office collection
विज्ञापन