नई दिल्लीः साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने अभिनेता नागा चैतन्य से अपने तलाक के बारे में हाल ही में बात की। 2021 में अभिनेत्री की शादी नागा चैतन्य से टूट गई। इस साल की शुरुआत में नागा चैतन्य ने पुष्टि की थी कि उनका तलाक पिछले साल हुआ था। हालांकि, अब तक सामंथा और चैतन्य से अलगाव के पीछे के कारणों के बारे नहीं बताया है।
एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने इस बारे में बात कही, कि जिंदगी के उतार चढ़ाव में किस तरह उनके फैंस इसका हिस्सा बन गए। उन्होंने कहा, “जब मैं एक असफल शादी के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई थी और मेरा स्वास्थ्य और काम प्रभावित हो रहा था तो यह एक तिहरी मार की तरह था। उस दौरान मैंने उन अभिनेताओं के बारे में पढ़ा और जाना, जो स्वास्थ्य समस्याओं से गुजरे और वापसी की या ट्रोलिंग या चिंता को चुनौती की तरह लिया। उनकी कहानियां पढ़ने से मुझे सहायता मिली। इससे मुझे यह जानने की ताकत मिली कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो मैं भी ऐसा कर सकती हूं।”
अभिनेत्री ने आगे कहा, “यह पहचानना जरुरी है कि इस देश में फैंस के पसंदीदा सितारा होना एक अविश्वसनीय उपहार की तरह है, इसलिए इसके लिए जिम्मेदार बनें,वास्तविक बनें और अपनी कहानी बताएं। यह हमेशा इस बारे में नहीं होता है कि किसी के पास कितने सुपर हिट और ब्लॉकबस्टर हैं फिल्म है, कितने पुरस्कार जीते हैं, परफेक्ट बॉडी है या सबसे खूबसूरत कपड़ें हैं। यह दर्द है, कठिनाइयां, परेशानियां हैं। मुझे इसकी परवाह नहीं है कि मेरी कमियां इतनी प्रचलित हो गई हैं। मैं वास्तव में उनसे काफी सशक्त हूं। मैं जानती हूं कि मेरे पास जो कुछ भी है, मैं उससे लड़ने जा रही हूं और मुझे उम्मीद है कि जो लोग इस तरह की स्थिति में हैं, उनके पास भी लड़ते रहने की शक्ति होगी।”
यह भी पढ़ें – http://Ananya Panday: ‘लाइगर’ साइन की वजह थी दो लोगों की सलाह, कहा- गलतियां सबसे होती हैं
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…