मुंबई: साउथ इंडियन सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश हाल ही में अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म एटली की तमिल सुपरहिट फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है, जिसमें कीर्ति सुरेश ने सामंथा रुथ प्रभु द्वारा निभाए गए किरदार को पर्दे पर उतारा। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ‘बेबी जॉन’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन कीर्ति की अदाकारी को काफी सराहा गया। वहीं क्या आप जानते है कृति को ये फिल्म कैसे मिली?
हाल ही में एक इंटरव्यू में कीर्ति ने खुलासा किया कि उन्हें ‘बेबी जॉन’ में काम करने का मौका सामंथा की सिफारिश की वजह से मिला। इंटरव्यू में कीर्ति ने बताया कि जब फिल्म के लिए कास्टिंग चल रही थी, तब सामंथा ने उनके नाम की सिफारिश की थी। कीर्ति ने इस बात के लिए सामंथा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “सामंथा ने न केवल मेरा नाम सुझाया, बल्कि मुझ पर भरोसा भी जताया। मैं इसके लिए उनकी बेहद आभारी हूं।”
कीर्ति ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सामंथा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, “मैं यह किसी और के साथ शेयर नहीं करती, लेकिन तुम्हारे साथ करती हूं।” यह बात कीर्ति के लिए काफी इंस्पायरिंग रही। फिल्म ‘बेबी जॉन’ में कीर्ति सुरेश ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की है। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास प्रभाव न डाल पाई हो, लेकिन कीर्ति के अभिनय की हर तरफ तारीफ हो रही है।
‘बेबी जॉन’ के जरिए कीर्ति ने बॉलीवुड में कदम रखा है और उनकी इस शुरुआत को उनके फैंस ने काफी सराहा है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में कीर्ति सुरेश बॉलीवुड में अपने अभिनय के ज़रिए और की क्या कमाल दिखती है.
ये भी पढ़ें: BB18 कंटेस्टेंट ईशा सिंह का प्राइवेट वीडियो लीक, शालीन भनोट के साथ करती दिखीं ऐसी हरकत
नई दिल्ली: पटना के गांधी मैदान में जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर BPSC अभ्यर्थियों…
नवी मुंबई में 70 साल की महिला और उसके बेटे ने दो लड़को पर समलैंगिक…
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और…
नए साल के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल…
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत अचानक से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा करने लगे हैं।…
एलजी सचिवालय ने बयान जारी कर दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद मंदिरों…