• होम
  • मनोरंजन
  • सामंथा प्रभु ने शाहरुख खान के साथ काम करने से किया इंकार, नयनतारा ने मारी बाज़ी

सामंथा प्रभु ने शाहरुख खान के साथ काम करने से किया इंकार, नयनतारा ने मारी बाज़ी

सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था। हालांकि उस वक्त वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त थीं और अपने हस्बैंड नागा चैतन्य के साथ फैमिली प्लानिंग कर रही थीं।

SRK Shahrukh Khan, Samantha Prabhu, Jawan Film
inkhbar News
  • November 24, 2024 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ की सुपरस्टार नयनतारा ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि नयनतारा को यह किरदार पहले नहीं मिला था। दरअसल जवान के मेकर्स की पहली पसंद साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु थीं।

नागा चैतन्य के साथ चल रही थी फैमिली प्लानिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा रुथ प्रभु को फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था। हालांकि उस वक्त वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त थीं और अपने हस्बैंड नागा चैतन्य के साथ फैमिली प्लानिंग कर रही थीं। इसी वजह से सामंथा ने शाहरुख़ के साथ फिल्म में काम करने से मना कर दिया। इसके बाद मेकर्स ने नयनतारा को यह रोल ऑफर किया और एक्ट्रेस ने खुशी-खुशी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

Samantha Ruth Prabhu

बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

जवान में नयनतारा का एक्शन रोल दर्शकों को बहुत पसंद आया था। फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान, सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, रिद्धि डोगरा और प्रियामणि जैसे कई अन्य बड़े सितारे भी थे। शाहरुख खान की धाकड़ एक्शन के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली।

किंग की शूटिंग में व्यस्त

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने अपनी पिछली फिल्म डंकी में भी अभिनय किया था और अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं। खबरों के मुताबिक, किंग में शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं, जो उनके फैंस के लिए एक खास पल साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का दिखा आशिकाना अंदाज, 30 शतक पूरे होने पर लुटाया बीवी पर प्यार