मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अभिनीत ‘सैम बहादुर’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म ‘राजी’ के बाद निर्देशक मेघना गुलजार और विक्की कौशल ‘सैम बहादुर’ के लिए एक साथ में काम किया है. हालांकि ये फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बेस्ड बायोपिक है. बता दें कि फिल्म का दर्शकों को बड़ा बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने से पहले एक आकर्षक नया पोस्टर जारी किया है.
फिल्म के पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी हुई सामने आई है. ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली है. हालांकि फिल्म ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर कल मंगलवार, 7 नंवबर को जारी किया जाने वाला है. बता दें कि दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेहद बेसब्री से इंतजार है. अभिनेता विक्की कौशल ने फिल्म का नया पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. बता दें कि अभिनेता ने पोस्टर में फिल्म का सार बताते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘(ये कहानी) उस व्यक्ति के बारे में है, जिसने अपना जीवन भारतीय सेना, राष्ट्र के लिए न्योछावर कर दिया है. बता दें कि ट्रेलर कल रिलीज़ होगी ‘ इस पोस्टर में विक्की कौशल देश की सेवा के लिए अटूट समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए दिख रहे हैं.
फिल्म ‘सैम बहादुर’ की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल और सैन्य पराक्रमी सैम मानेकशॉ के जीवन पर बेस्ड है. जिसमें विक्की ने सैम मानेकशॉ की किरदार निभाई है. ये फिल्म मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित, फिल्म 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है.
Varun-Lavanya Reception: वरुण और लावण्या के रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए ये सितारे
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…