Salman’s Neighbours Defamed Him नई दिल्ली, Salman’s Neighbours Defamed Him सलमान और उनके पडोसी के बीच होने वाली लड़ाई अब सुर्खियां बटोर रही है. सलमान ने अपने ही पडोसी पर पिछले दिनों मानहानि का केस किया था जो दिन बी दिन अब कोई न कोई नए मोड़ को लेकर आ रहा है. अभिनेता के धर्म […]
नई दिल्ली, Salman’s Neighbours Defamed Him सलमान और उनके पडोसी के बीच होने वाली लड़ाई अब सुर्खियां बटोर रही है. सलमान ने अपने ही पडोसी पर पिछले दिनों मानहानि का केस किया था जो दिन बी दिन अब कोई न कोई नए मोड़ को लेकर आ रहा है.
सलमान और उनके पड़ोसी के बीच की रीसेंट सुनवाई में सलमान के वकील ने बताया कि उनके पड़ोसी बिना मतलब इस बीच उनके धर्म को घसीट रहे हैं. सारा विवाद तब शुरू हुआ जब सलमान के फार्महाउस के बगल वाली ज़मीन के मालिक केतन कक्कड़ ने एक यूट्यूब चैनल की वीडियो में सलमान पर बड़े आरोप लगाए. जिसके बाद इस मामले पर सलमान खान ने उनपर मानहानि का केस कर डाला.
सलमान खान के वकील प्रतीक गाँधी ने कोर्ट के सामने बीते बुधवार वो सभी आरोप पढ़े जो उनके पडोसी द्वारा लगाए गए थे. केतन के कमैंट्स के मुताबिक, सलमान डी गैंग की आड़ बने हुए हैं. उन्होंने उनके (सलमान के) धर्म के बारे में भी कमेंट किया. इसके अलावा पडोसी ने ये भी दावा किया कि सलमान बच्चो की तस्करी करते हैं. उनके फार्म हाउस में कई फ़िल्मी सितारों की लाशें दफ़न है.
अभिनेता पर लगे सभी आरोपों पर उन्होंने जवाब दिया ,कि सभी आरोप उनके दिमाग की उपज है जिसपर उनके पास कोई भी सबूत नहीं है. न जाने क्यों वह उनकी सामाजिक छवि खराब करने में लगे हुए हैं. सलमान ने आगे कहा, आप मेरे धर्म को बीच में क्यों आ रहे हैं. आगे उन्होंने ने कहा, मेरी माँ हिन्दू हैं. मेरे पिता मुस्लमान हैं और मेरे भाइयों ने भी हिन्दू महिलाओं से शादी की है. हम सब त्यौहार मनाते हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर