Advertisement

Salman’s Neighbours Defamed Him : सलमान ने किया अपने पड़ोसी पर मानहानि का केस, अभिनेता ने लगाया छवि खराब करने का आरोप

Salman’s Neighbours Defamed Him  नई दिल्ली, Salman’s Neighbours Defamed Him  सलमान और उनके पडोसी के बीच होने वाली लड़ाई अब सुर्खियां बटोर रही है. सलमान ने अपने ही पडोसी पर पिछले दिनों मानहानि का केस किया था जो दिन बी दिन अब कोई न कोई नए मोड़ को लेकर आ रहा है. अभिनेता के धर्म […]

Advertisement
Salman’s Neighbours Defamed Him : सलमान ने किया अपने पड़ोसी पर मानहानि का केस, अभिनेता ने लगाया छवि खराब करने का आरोप
  • January 22, 2022 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Salman’s Neighbours Defamed Him 

नई दिल्ली, Salman’s Neighbours Defamed Him  सलमान और उनके पडोसी के बीच होने वाली लड़ाई अब सुर्खियां बटोर रही है. सलमान ने अपने ही पडोसी पर पिछले दिनों मानहानि का केस किया था जो दिन बी दिन अब कोई न कोई नए मोड़ को लेकर आ रहा है.

अभिनेता के धर्म पर हो रहा कमेंट

सलमान और उनके पड़ोसी के बीच की रीसेंट सुनवाई में सलमान के वकील ने बताया कि उनके पड़ोसी बिना मतलब इस बीच उनके धर्म को घसीट रहे हैं. सारा विवाद तब शुरू हुआ जब सलमान के फार्महाउस के बगल वाली ज़मीन के मालिक केतन कक्कड़ ने एक यूट्यूब चैनल की वीडियो में सलमान पर बड़े आरोप लगाए. जिसके बाद इस मामले पर सलमान खान ने उनपर मानहानि का केस कर डाला.

ये लगे थे आरोप

सलमान खान के वकील प्रतीक गाँधी ने कोर्ट के सामने बीते बुधवार वो सभी आरोप पढ़े जो उनके पडोसी द्वारा लगाए गए थे. केतन के कमैंट्स के मुताबिक, सलमान डी गैंग की आड़ बने हुए हैं. उन्होंने उनके (सलमान के) धर्म के बारे में भी कमेंट किया. इसके अलावा पडोसी ने ये भी दावा किया कि सलमान बच्चो की तस्करी करते हैं. उनके फार्म हाउस में कई फ़िल्मी सितारों की लाशें दफ़न है.

सलमान ने दिया जवाब

अभिनेता पर लगे सभी आरोपों पर उन्होंने जवाब दिया ,कि सभी आरोप उनके दिमाग की उपज है जिसपर उनके पास कोई भी सबूत नहीं है. न जाने क्यों वह उनकी सामाजिक छवि खराब करने में लगे हुए हैं. सलमान ने आगे कहा, आप मेरे धर्म को बीच में क्यों आ रहे हैं. आगे उन्होंने ने कहा, मेरी माँ हिन्दू हैं. मेरे पिता मुस्लमान हैं और मेरे भाइयों ने भी हिन्दू महिलाओं से शादी की है. हम सब त्यौहार मनाते हैं.

 

UP Election 2022 : यूपी चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन को समर्थन देकर नरेश टिकैत ने लिया यू टर्न

IIT Bombay: IIT बॉम्बे में छात्र ने की आत्महत्या, सातवीं मंज़िल से कूदकर की आत्महत्या

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement