नई दिल्ली, सलमान खान जल्द ही अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर हाजिर होने वाले हैं. इस फिल्म ने रिलीज़ होने से पहले ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है. इस फिल्म में पहले से ही कई बदलाव देखे जा रहे हैं जहां कभी फिल्म की कास्ट तो कभी फिल्म का नाम बदलने की खबर सामने आ रही है. जी हां! अब सलमान खान की फिल्म का नाम बदल दिया गया है.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली इन दिनों चर्चा में है. इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई थी. इसी बीच फिल्म को लेकर कई बड़े बदलाव किये जा रहे हैं. फिल्म की कास्ट में भी कई बार फेरबदल किये गए हैं. अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जहां मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का नाम अब कभी ईद कभी दिवाली नहीं बल्कि भाईजान होगा. हालांकि सलमान खान की इस फिल्म के नये नाम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
बीते रविवार यानी 5 जून को सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस दौरान भी भाईजान सलमान अपनी फिल्म की शूटिंग नहीं रोक रहे हैं. फिलहाल दबंग खान अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से हैदराबाद रवाना हो गए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान अगले 25 दिनों तक टाइट शेड्यूल में रहेंगे. और अपनी फिल्म भाईजान की शूटिंग करेंगे.
ख़बरों की मानें तो फिल्म की कास्ट में मुख्य रूप से साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलकारों को कास्ट किया गया है. जहां पहले उन्होंने मूवी में पूजा हेगड़े को लॉक किया, फिर अपने करीबी दोस्त वेंकटेश के लिए भी रोल निर्धारित किया. अब सलमान तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से एक और अभिनेता को विलन के रोल में कास्ट करने जा रहे हैं जो कि जगपति बाबू होंगे.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…