सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी के लिए जाने जाते है। वे अपने बच्चों से जुड़े सेंसिटिव मुद्दों पर भी खुल के बात करते है। हल ही में सलीम खान का एक वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सलीम ने बताया की आखिर क्यों सलमान की शादी नहीं हो रही है ?
मुंबई: बॉलीबुड के सुपरस्टार सलमान खाना अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते है। सलमान खान की शादी कब होगी उनके फैन्स हमेशा से ये सवाल करते रहते है। हर कोई चाहता है कि भाईजान जल्द ही दूल्हा बन जाएं लेकिन अभी तक ऐसा कुछा हुआ ही नहीं। सलमान खाना का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया लेकिन उनकी शादी किसी के भी साथ नहीं हो पाई। अब इन सब के बीच पिता सलीम खान ने एक दिलचस्प वजह बताई हैं।
यह इंटरव्यू रेडिट पर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में सलीम को कोमल नाहटा से बात करते हुए देखा जा सकता है।सलीम खान बताते हैं की सलमान खान की शादी इसलिए नहीं आज तक हो पाई क्योंकि उनकी थिंकिंग में एक तरह का कंट्राडिक्शन है। सलमान का लगाव या फिर मोहब्बत अक्सर ऐसे लोगों के साथ होता है जो इंडस्ट्री के ही हिस्से है। सलमान का लोगों से काम करते-करते इंट्ररैकशन होता है। लोग करीब आते हैं,क्योंकि वो पूरा एटमॉस्फेयर काफी एनक्लोस्ड होता हैे. ये लोगो 90 % फिल्म की हीरोइन ही होती हैं जिनके साथ सलमान ज्यादा टाइम बीतता हैं।
"There's a contradiction in Salman's thinking" – Salim Khan on why Salman didn't get married
byu/UndeadReborn inBollyBlindsNGossip
सलीम ने आगे कहा कि काम करते-करते दोनों में कमिटमेंट हो जाती है और दोनों रिलेशन में आ जाते हैं। दिक्कत ये है कि फिल्म में जब औरत आती है तो वो ज्यादातर करियर ओरिएंटेड होती है, उनके एम्स भी होते है। सलमान जब महिलाओं से मिलना शुरू करते हैं तो सलमान धीरे-धीरे उसे कन्वर्ट करना शुरू कर देता हैवह उनमें अपनी मां को तलाशने लगते हैं, जो संभव नहीं है। वे सारी चीजें जो एक सामान्य घर की महिला करती है, अगर फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्रियों से यही अपेक्षा की जाती है कि वे भी यही करें तो यह गलत है। अगर वे कोशिश भी करें तो यह संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें :-
तारक-मेहता में सोनू की किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी करतूते आई सामने, मोदी ने तोड़ी चुप्पी