नई दिल्ली : एक बार फिर सलमान खान कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं लेकिन इस बार उनके खिलाफ नहीं बल्कि उन्होंने याचिका दायर की है. अभिनेता ने ये याचिका अपने पड़ोसी के खिलाफ दायर की है. दरअसल उनके पड़ोसी ने बीते दिनों एक वीडियो जारी कर सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों के खिलाफ अब तक कार्रवाई निचली अदालत में चल रही थी जो अब बॉम्बे हाई कोर्ट तक आ पहुंची है.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को एक बार फिर उनके पड़ोसी ने परेशान परेशान कर दिया है. अब यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक जा पहुंचा है. दरअसल बीते दिनों पनवेल फार्महाउस के सलमान के पड़ोसी केतन कक्कड़ के सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में वह कई तरह के इलज़ाम अभिनेता पर लगा रहे थे. अब शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान सलमान खान की तरफ से इस पोस्ट ना सिर्फ मानहानिकारक हैं बल्कि समुदायों को भड़काने वाले भी बताया गया है.
मामले को लेकर अब बॉम्बे हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की जा चुकी है. सलमान खान की याचिका पर जस्टिस सी वी भाड़ंग द्वारा सुनवाई की गई. सलमान ने यह अपील मार्च 2022 में सिविल कोर्ट के ऑर्डर को चैलेंज करते हुए दायर की थी. उस समय कोर्ट द्वारा कक्कड़ के खिलाफ मानहानि के मामले में राहत देने से इनकार कर दिया था. दरअसल सलमान के पड़ोसी कक्कड़ ने उनके पलवेल स्थित फार्महाउस को लेकर आपत्तिजनक बयानों वाला एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में वह बता रहे थे की सलमान अपने फार्महाउस में क्या-क्या करते चैनल. जिसको लेकर सलमान खान ने उनपर मानहानि का केस दर्ज़ किया था.
इस वीडियो में सलमान के पड़ोसी ने कई आपत्तिजनक बाते कही हैं. कक्कड़ ने अभिनेता की तुलना औरंगजेब और बाबर से की थी जो गणेश भगवान् का मंदिर हड़पना चाहते हैं. वीडियो में इसी तरह के कई बयान दिए गए थे. जहां इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा था.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…